नालंदा। नालंदा जिले में पांच सालों से तैनात पुलिस पदाधिकारियों का जिले से तबादला शुरू हो गया है। तबादला होने के कारण कई थानेदार की कुर्सियां खाली हो गई थीं। एसपी भारत सोनी ने शनिवार को सात थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की। इसी तरह सर्किल इंस्पेक्टर की भी तैनाती हुई है। कुछ को इधर से उधर किया गया है।जहां एक ओर अस्थावां थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजमणि को दीपनगर थाना की कमान दी गई है। वहीं जितेंद्र राम को इसलामपुर सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। साइबर थाना में तैनात इंस्पेक्टर उत्तम कुमार को अस्थावां थाना की जिम्मेवारी मिली है।
अस्थावां के सर्किल इंस्पेक्टर साकेत कुमार को बिहारशरीफ इंस्पेक्टर बनाया गया है।पुलिस लाइन से मुकेश कुमार वर्मा को नूरसराय अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। पुलिस लाइन के प्रदीप कुमार सिंहा को अस्थावां सर्किल इंस्पेक्टर की कमान मिली है। पुलिस लाइन से धर्मेंद्र कुमार को साइबर थाना में तैनात किया गया है।
इसलामपुर के अंचल निरीक्षक संजय पासवान को एससीएसटी थानाध्यक्ष बनाया गया है।इसी तरह पुलिस लाइन के दारोगा गौरव सिंधू को चिकसौरा थानाध्यक्ष, संजय कुमार को थरथरी थानाध्यक्ष, बिंद थाना के दारोगा संतोष कुमार सिंह को गोखुलपुर थानाध्यक्ष और रहुई के दारोगा राजकुमार चौधरी को कल्याण बिगहा थानाध्यक्ष बनाया गया है।
You may also like
Bollywood News : काजोल ने क्यों कहा, आज के एक्टर्स आइकॉन नहीं, ब्रांड हैं? नई वेब सीरीज़ से पहले खोला बड़ा राज़
Mahindra Scorpio भी हुई पीछे, इस SUV ने मारी बाजी, एक साल में 14% बढ़ी बिक्री
Sunil Narine ने रचा इतिहास, Dwayne Bravo का महारिकॉर्ड चकनाचूर करके बने CPL इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज़
सोने के दाम में गिरावट, क्या अब खरीदना सही रहेगा? जानें 17 सितंबर 2025 के ताजातरीन भाव
जयपुर में टला बड़ा हादसा, 30 यात्रियों से भरी रोडवेज बस में अचानक लगी आग; सभी ने कूदकर बचाई जान