भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार को) सुबह 10:30 बजे राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू के विहार वीथिका में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटक वाहनों का लोकार्पण और भारत के वन्यजीव, "उनका रहवास एवं आपसी संचार" विषय पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कर वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार वितरित भी करेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी के.के.जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप सिंह अहिरवार, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्हीएन अंबाडे उपस्थित रहेंगे।
वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम
वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार, 2 अक्टूबर को पक्षी अवलोकन, जन जागरूकता के लिये सृजनात्मकता कार्यशाला, महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिये वाद-विवाद प्रतियोगिता और विद्यालयीन विद्यार्थी के लिये तात्कालिक कहानी प्रतियोगिता होगी। शुक्रवार, 3 अक्टूबर को तितली अवलोकन, खजाने की खोज और मेंहदी /पॉम पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। शनिवार 4 अक्टूबर को विशेष वंचित वर्ग/दिव्यांग बच्चों के लिये पक्षी अवलोकन, फोटोग्राफी, रंगोली और विद्यालयीन/महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये युवा संसद आयोजित की जायेगी।
रविवार, 5 अक्टूबर रन फॉर वाइल्ड लाइफ और शिक्षक वाद-विवाद प्रतियोगिता, सोमवार, 6 अक्टूबर सभी के लिये पक्षी अवलोकन, रेस्क्यू, वन्यप्राणी संरक्षण तथा अनुश्रवण उपयोग वाले उपकरणों से संबंधित कार्यशाला, वाइल्ड लाइफ एवं नेचर एक्सपो, वाद-विवाद प्रतियोगिता, वॉक थ्रू क्विज कम एग्जिविशन और मंगलवार, 7 अक्टूबर को टोडलर वॉक एवं फेस पेटिंग प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन समारोह होगा।
You may also like
IND vs WI 1st Test: मोहम्मद सिराज का कहर, टीम इंडिया ने 90 रन पर आधी वेस्टइंडीज टीम को किया आउट
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम को BCCI से मिले सख्त निर्देश, रविवार को वर्ल्ड कप में होगा महामुकाबला
सुनसान जगह देख बच्ची की मांग में भरा सिंदूर, बोला- अब ये मेरी पत्नी है… खींचकर ले जाने लगा तो मचा बवाल
CISF के नए डीजी IPS प्रवीर रंजन: शिक्षा और करियर की कहानी
कांतारा चैप्टर 1: दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और फिल्म का प्रभाव