पटना। लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास ( लोजपा आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव (विस) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत का दावा किया है। उन्होंने यह भी साफ किया कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है, तब कोई दूसरा व्यक्ति मुख्यमंत्री कैसे हो सकता है पत्रकारों के पूछे गए सवालों पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बातों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह ने सिर्फ एक प्रक्रिया बताई थी, कहा था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में चुना जाएगा। यहां पांच-पांच दल हैं, हर दल के विधायक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चुनने का काम करेंगे। बिहार में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।
विकासशील इन्सान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर उन्होंने कहा कि आज सहनी साहब इतना खुश हो रहे हैं कि महागठबंधन ने उन्हे उपमुख्यंत्री घोषित कर दिया है, लेकिन मेरा कहना है कि उनका समाज देख रहा है कि कैसे आपको इसके लिए मिन्नत करनी पड़ी। कितना हाथ पैर जोड़ना पड़ा। ये लोग चाहते, तो पहले ही जब राहुल गांधी बिहार आए हुए थे, तभी इस बात की घोषणा कर देते, लेकिन इनकी मंशा नहीं थी कि मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करें।
You may also like

चीन ने चली मुंह में राम बगल में छुरी वाली चाल...गुपचुप तरीके से अरुणाचल सीमा पर जंगी जेट्स के लिए बनाए 36 शेल्टर

क्या असंभव हो जाएगा AI वीडियो को पहचानना? सोशल मीडिया के चेकिंग टूल्स को बाईपास कर गया Sora का वीडियो

लहसुनˈ को जेब में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

समंदर की गहराई में चीन का नया कमाल, यहां जानिए क्यों खास है ये Underwater Data Centre?

AUS vs IND 2025: “मेरे हिसाब से कैच छूटेंगे” – सूर्यकुमार यादव ने भारत के गिरते फील्डिंग स्तर पर खुलकर बात की





