
जयपुर। जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों को सुरक्षित करने के लिए सोमवार को विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 17 और 24 सितम्बर को भी ऐसे बच्चों का टीकाकरण कराया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण उन्हें आजीवन कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। सोमवार को जिले के सभी छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा तथा पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में उनका डाटा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. आशा मीणा ने बताया कि 17 एवं 24 सितम्बर को टीकाकरण से वंचित बच्चों का सत्र आयोजित किया गया था और अब 29 सितम्बर को शेष छूटे बच्चों को कवर किया जाएगा। यह टीकाकरण बच्चों को कुल 11 बीमारियों — पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, मेनिनजाइटिस, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, काली खांसी और रोटा वायरस जनित दस्त — से बचाव प्रदान करता है।
You may also like
मिशन शक्ति 5.0 अभियान: वृहद स्वास्थ्य शिविर में 112622 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच
ऑपरेशन सिंदूर प्रमाण है, जब तीनों सेनाएं साथ आती हैं तो ताकत कितनी बढ़ जाती है : राजनाथ सिंह
दक्षिण कोरिया में निवेशकों से मिला आंध्र प्रदेश की प्रतिनिधिमंडल
ऑपरेशन क्लीन-2 : 218 लावारिस वाहनों की नीलामी से 26 लाख से अधिक की आमदनी
कोटा ने रचा इतिहास 44 लाख की लागत से बना दुनिया का सबसे बड़ा रावण, एशिया-इंडिया बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड