
पूर्वी चंपारण। जिले के पताही प्रखंड के रतनशयर गांव में उस समय सनसनी फैल गई,जब गांव के एक 20 वर्षीय युवक रमाकांत कुमार, पिता विजय साह, की हत्या कर शव पोखरा में फेंक देने की जानकारी मिली ग्रामीणों ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए तीन में से दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन, पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार, पचपकड़ा थानाध्यक्ष पूजा कुमारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और सीएएफ के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक के पिता विजय साह ने बताया कि “मेरे बेटे को घर के बगल का ही एक लड़का बुलाकर मोतिहारी ले गया था,और उसकी हत्या कर शव को पोखरा में फेंक दिया।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रमाकांत कुमार शादी शुदा था और अपनी पत्नी प्रतिमा कुमारी के साथ गांव में भुजा की दुकान चलाता था।इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनो ने बताया कि आरोपी युवक गाड़ी बेचने के बहाने रमाकांत को मोतिहारी बुलाकर ले गया था। बाद में उस पर तवा से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को पोखरा में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद मृतक की गाड़ी को नेपाल स्थित आरोपी के मामा के घर ले जाया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
You may also like
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य के चलते 4 ट्रेन निरस्त, 12 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
मुख्यमंत्री भावांतर योजना: उज्जैन में किसानों ने निकाली धन्यवाद रैली
क्रिकेटर सूर्यकुमार ने किए महाकाल दर्शन
एमपी ट्रैवल मार्ट में हुई बी2बी बैठकें, देश-विदेश के पर्यटन निवेशक व टूर ऑपरेटर हुए शामिल
सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से उन्हें सशक्त और सबल बनायाः राज्यपाल पटेल