मुंबई। पुणे जिले के इंदापुर बस स्टैंड पर खड़ी एसटी बस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। इस बस में सवार करीब 50 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। घटना की छानबीन इंदापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बस पुणे से धाराशिव की ओर जा रही थी। चालक ने इस बस को बीती रात करीब 2.10 बजे इंदापुर बस स्टैंड के प्लेटफार्म नंबर 11 पर थोड़ी देर के लिए खड़ा किया था, इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
दमकल विभाग की टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया गया लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्राथमिक अंदाज है कि बस में आग ईंधन रिसाव के कारण लगी होगी, फिलहाल जांच जारी है।
You may also like

'पंचायत 5' की शूटिंग के बाद रिलीज में और कितना समय, फैसल मलिक बोले- जहां पर मैं अभी हूं, वहां मेरी चॉइस नहीं है

Airtel का सबसे सस्ता प्लान Google One सब्सक्रिप्शन के साथ — सिर्फ ₹319 में मिल रहे हैं दमदार फायदे

सास के साथ बाथरूम गई बहू, घर में नहीं था कोई, जब वापस लौटा पति तो नजारा देख निकल पड़ी चीख!.

आबकारी विभाग ने ग्वालियर के घाटीगाँव क्षेत्र में पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री

क्या ट्रंप दोहरा सकते हैं सोवियत दौर की 'सस्ते तेल की साज़िश'





