
मुंबई। मुंबई से सटे नवी मुंबई शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार तड़के अचानक आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों घटनाओं में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार आज तड़के नवी मुंबई की रहेजा रेजिडेंसी हाउसिंग सोसाइटी में अचानक आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग झुलस गए। मृतकों में छह साल की बच्ची भी है। आग में मरने वालों की पहचान वेदिका सुंदर बालकृष्णन (6), कमला हीरल जैन (84), सुंदर बालकृष्णन (44) और पूजा राजन (39) के रूप में हुई है। यहां लगी आग 10वीं, 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई थी, जिसपर फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी कोशिशों के बाद काबू पाया।
इसी तरह नवी मुंबई में मंगलवार को सुबह सेक्टर 36 स्थित अंबे श्रद्धा कोऑपरेटिव सोसाइटी में स्थित एक घर में अचानक आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों शवों को घर के बेडरुम से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाशी पुलिस स्टेशन की टीम इस घटना की छानबीन कर रही है। अभी तक इस घटना में मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।
You may also like
भारत की चिप क्रांति के अहम कदम: दस परियोजनाएं, बढ़ते हुए डिजाइन नवाचार और 2 एनएम प्रौद्योगिकी के लिए राह
डॉ उरांव ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा हस्ताक्षर अभियान के दस्तावेज
अमित शाह श्रेष्ठ रणनीतिकार, कुशल संगठनकर्ता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत : संजय गुप्ता
अन्नपूर्णा मंदिर सहित काशी के मंदिरों में लगा अन्नकूट का भोग, आज से बंद होंगे मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन
इंडिया गठबंधन का कोई वजूद नहीं है : कृष्ण बेदी