पूर्वी चंपारण। बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान छौड़ादानो थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छौड़ादानो के जनता चौक पर छापेमारी कर सीमावर्ती क्षेत्र के बहुचर्चित हुंडी कारोबारी संजय कुमार साह के ठिकाने से भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली नोट जब्त किए है। जिसमें 2,79,000 भारतीय रुपये (500 रुपये के नोट) शामिल हैं। इसके अलावा, नेपाली करेंसी में 2,14,000 (1000 रुपये के नोट), 68,000 (500 रुपये के नोट), और 2,500 (100 रुपये के नोट) समेत कुल 2,84,500 नेपाली रुपये बरामद किए गए हैं।
जब्त की गई भारतीय और नेपाली करेंसी की कुल कीमत 5,63,500 बताया गया है। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि हुंडी कारोबारी संजय कुमार साह के घर पर लाखों रुपये के नोट जमाखोरी कर रखा गया है। उनके निर्देश पर हुंडी कारोबारी संजय कुमार साह के जनता चौक स्थित घर पर विधिवत छापेमारी कर भारतीय एवं नेपाली रुपये के साथ उसे पकड़ा गया। जिसका विधिवत जप्ती सूची तैयार कर अग्रतर करवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस संजय से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है, कि व्यवसायी संजय लंबे समय से पान मसाला व्यवसाय के आड़ में हुंडी का धंधा कर रहा था। बताया जा रहा है, कि हुंडी कारोबार से उसने देश के कई शहरों में उसने दर्जनों फ्लैट खरीद रखा है। जानकारी यह भी मिल रही है, कि संजय हुंडी कारोबार के माध्यम से नेपाल में बैठे कई अपराधियो तक रूपये पहुंचाने का काम करता था।
You may also like

33 की उम्र में 13वीं बार प्रेग्नेंट हुई महिला बारबार प्रेग्नेंट` होने के पीछे महिला ने बताई वजह

देवी-देवता की पूजा करने पर गरीब आदमी गरीब ही रहता है` पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?

कैंसर होने से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे` लक्षण ना करें इग्नोर

Uttar Pradesh इस शहर में है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा` बाजार, 50 रुपए में मिल जाता है लेडीज सूट

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस





