सिंगरौली : सरई थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की वारदात दोस्ती, रंजिश और विश्वासघात की खौफनाक दास्तान है. 28 साल के पुष्पेंद्र साहू की गुमशुदगी की शिकायत उसके भाई पवन साहू ने थाने में दर्ज कराई थी. परिवार को उम्मीद थी कि वह सुरक्षित लौट आएगा, लेकिन खरहरी के जंगल में जब एक नरकंकाल मिला तो शक गहरा गया. डीएनए टेस्ट में यह पुष्पेंद्र साहू का ही शव निकला.एसपी मनीष खत्री के अनुसार, यह हत्या कोई अचानक नहीं बल्कि एक महीने से चल रही सुनियोजित साजिश का नतीजा थी. आरोपियों रावेंद्र साहू, धीरज साहू, रामकुमार साहू और विजय साहू की पुषअपेंद्र से गहरी रंजिशें थीं.आरोपियों में से कुछ को शक था कि पुष्पेंद्र उसके मामा की बेटी की आत्महत्या के मामले में अपने मामा का साथ दे रहा है. वहीं पुष्पेंद्र और एक महिला से जुड़े प्रेम प्रसंग ने भी विवाद को बढ़ा दिया. धीरज साहू के घर की महिला से पुष्पेंद्र की बातचीत आरोपी के लिए बर्दाश्त से बाहर हो गई.
6 जुलाई की रात को जब पुष्पेंद्र अपने पाही अहरी में सोने के लिए गया तो चारों आरोपी पहले से घात लगाए बैठे थे. उन्होंने गमछे से उसका गला घोंट दिया और उसकी लाश को नाले के किनारे रेत के नीचे दबा दिया. मोबाइल फोन पेड़ के नीचे फेंक दिया और मोटरसाइकिल दूर छोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई.पुलिस ने रावेंद्र साहू और धीरज साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि रामकुमार साहू और विजय साहू पहले से ही एक अन्य मामले में 29 अगस्त से जेल में बंद हैं. यह घटना इलाके में सनसनी का विषय बनी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, पुष्पेंद्र साहू को इस तरह मौत के घाट उतारना 'दोस्ती और रिश्तों के नाम पर सबसे बड़ा धोखा' है.
You may also like
पत्नी के कपड़े` पहनता` था पति पहले समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
मोदी सरकार इस संकट की घड़ी में जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ खड़ी है: निमुबेन
देश एकजुट, विकसित भारत का लक्ष्य हमारा संकल्प : केशव प्रसाद मौर्य
एशिया कप : जाकेर-शमीम ने बांग्लादेश को मुश्किल से निकाला, श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 140 रन
सोशल मीडिया पर तहलका! क्या एलविश यादव और जन्नत जुबैर हैं नए कपल? रोमांटिक तस्वीरों ने मचाई खलबली