
भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आज (बुधवार को) प्रातः 11 बजे से भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में राज्य स्तरीय सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में नीति आयोग के आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों के वर्तमान तथा तत्कालीन कलेक्टरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार, बडवानी जिला कलेक्टर गुंचा सरोबर, डॉ. राहुल हरिदास फटिंग (तत्कालीन कलेक्टर), दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, खण्डवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, अनूप कुमार सिंह (तत्कालीन कलेक्टर), निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, अरूण कुमार विश्वकर्मा (तत्कालीन कलेक्टर), विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता, रोशन कुमार सिंह (तत्कालीन कलेक्टर) और टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय तथा तत्कालीन कलेक्टर अवधेश शर्मा को नीति आयोग के आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम अंतर्गत सभी 6 संकेतक संतृप्त होने के फलस्वरूप संपूर्णता अभियान के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा।
You may also like
मॉडल टाउन में प्राइमरी स्कूल के पास पार्क नहीं, प्लेग्राउंड बनाया जाएगा, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया निर्देश
अमेरिकी FBI ने भारत में पकड़ी टॉप-10 मोस्ट वॉन्टेड महिला रोड्रिग्ज सिंह, ले जाया गया अमेरिका, जानें क्या हैं आरोप
हल्क होगन की मौत पर चौंकाने वाला खुलासा, क्या बॉडीकैम फुटेज से सामने आएगा सच?
सीएम गुप्ता को जमीन पर गिराकर मारने का किया प्रयास, इस तरह हमला पहले कभी नहीं देखा गयाः मंत्री कपिल मिश्रा
क्या आप जानते हैं शराब पीने के बाद लोग क्यों बोलनेˈ लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग