देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिला स्थित विश्व धरोहर प्रसिद्ध फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। अब अगले साल 1 जून को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोली जाएगी। इस वर्ष 1 जून से 31 अक्टूबर तक कुल 15,924 पर्यटकों ने फूलों की घाटी की सैर की, जिसमें 416 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।
इस दौरान नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को 33 लाख रुपये की आमदनी भी हुई है। समुद्रतल से 3658 मीटर की ऊंचाई पर स्थित फूलों की घाटी में करीब 500 से अधिक प्रजातियों के फूल पाए जाते हैं। फूलों की घाटी प्रतिवर्ष 1 जून को पर्यटकों के लिए खोली जाती है और 31 अक्टूबर को बंद की जाती है। इस साल यहां 15924 पर्यटकों ने सैर की। रेंजर चेतना कांडपाल ने बताया कि बीते साल की तुलना में इस बार कम पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे हैं।
You may also like

बुजुर्गों के लिए ड्राई फ्रूट्स: अच्छे और बुरे विकल्प

जानिए S और P नाम वाली महिलाओं के स्वभाव और उनके पति को खुश रखने के गुण

13 वर्षों से फरार फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करने का आरोपित गिरफ्तार

भाजपा नेता रमेश सिंह के आवास पहुंचे सीएम, दिवंगत पिता को दी श्रद्धाजंलि

बीएसएफ जवानों ने बनाया बिना हैंडल पकड़े एक घंटे से ज्यादा बाइक चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड




