भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के बीच बाजार में शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कांग्रेस नेता और हलेड़ के पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना सरकारी दरवाजा क्षेत्र में शाम करीब 7 बजे करीब हुई। हमलावरों ने पहले फायरिंग की और फिर तलवार से वार करते हुए मौके से फरार हो गए। हमले की खबर फैलते ही बाजार में दहशत का माहौल बन गया और लोग दुकानों के शटर गिराकर इधर-उधर भागने लगे। घायल हरफूल जाट को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है, लेकिन नियंत्रण में है।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर और कोतवाल गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक तलवार और एक लाठी बरामद की है। मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और व्यापारी एकत्रित हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक सवार पूर्व सरपंच हरफूल जाट का पीछा करते हुए सरकारी दरवाजा पहुंचे। जैसे ही वह एक दुकान के सामने रुके, तभी बदमाशों ने तलवार से हमला कर भागते समय उन पर फायरिंग की। वारदात के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस हमले को राजनीतिक साजिश बताते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, शहर के लोगों में खुलेआम हथियार लेकर घूमने वाले असामाजिक तत्वों के प्रति रोष देखने को मिला कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस बीच अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा है। माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
You may also like
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन