उत्तरकाशी। गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक के हिना गांव में अंबिका देवी पत्नी अंकित असवाल घास लेने के लिए जंगल में गई थी अंबिका देवी ने अचानक भालू को देखा और जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागने लगी। भालू ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई और महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं घटना के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो ग्रामीण और परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल में महिला के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है। इधर घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण वन विभाग से तत्काल भालू को पकड़ने और क्षेत्र में गस्त देने की मांग कर रहे है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।साथ ही उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
You may also like

Bigg Boss 19 Live: अमल का अब नाम भी लेने से परहेज कर रहीं तान्या, नीलम बोलीं- मुझे छोटी कुनिका बना दिया

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन, नोएडा के लाल ने 32 की उम्र में अमेरिका में ली अंतिम सांस

युवाओं को ज्ञान और डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाना सतत भविष्य की कुंजीः डॉ. जितेन्द्र सिंह

चुनावी फर्जीवाड़े के खिलाफ 8 नवंबर को सभी राज्यों में होंगे कार्यक्रम : वेणुगोपाल

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पर्यावरण पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता





