
पटना। पटना उच्च न्यायालय को स्थायी मुख्य न्यायाधीश मिल गया हैं। केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय कालेजियम की अनुशंसा को मंजूरी देते हुए न्यायाधीश पी.बी. बजनथ्री को पटना उच्च न्यायालय का नियमित मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया है। वे 27 अगस्त 2025 से कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में दायित्व संभाल रहे थे।
इस नियुक्ति के बाद बजनथ्री पूर्णकालिक मुख्य न्यायाधीश के रूप में पटना उच्च न्यायालय के न्यायिक प्रशासन का नेतृत्व करेंगे। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बिपुल एम. पंचोली के उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत होने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। इसके बाद से ही जस्टिस बजनथ्री कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे थे। जस्टिस पी.बी. बजनथ्री का जन्म 23 अक्टूबर 1963 को कर्नाटक में हुआ।
You may also like
नसों से कॉलेस्ट्रोल को निचोड़कर` निकाल देगी यह चाय, तुलसी और अदरक से बनने वाली इस हर्बल टी की रेसिपी जानें यहां
राजस्थान में सहायक प्रोफेसर के 574 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
NEET UG 2025: Counselling के तीसरे राउंड का इंतज़ार खत्म, देखिए पूरा शेड्यूल यहां
BHEL समेत इस हफ्ते इन 5 मिडकैप स्टॉक में हैवी बाइंग देखने को मिली, लगातार दर्ज की गई उछाल
हिलते दांतों से हैं परेशान?` डॉक्टर ने बताया देसी तरीका जो हिलने और मसूड़ों से खून आने का कर देगा खात्मा