पटना । पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में शनिवार की रात अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। अभी ट्रेन खुली ही थी कि यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे। अचानक हुई इस गतिविधि से भगदड़ जैसे हालात हो गए। हालांकि समय रहते रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी अनुसार पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन सचिवालय और फुलवारीशरीफ स्टेशन के बीच थी, तभी ट्रैक के किनारे से उठते धुएं को देख यात्रियों ने समझा कि इंजन में आग लग गई है। इसी बीच किसी ने आग लगने की अफवाह फैला दी।
अफवाह सुनते ही यात्री दहशत में आकर ट्रेन से कूदने लगे। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन की रफ्तार धीमी थी और डाउन लाइन पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस अफरातफरी में कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं। काफी देर तक यात्री दहशत में भागते रहे।
बाद में जब लोग उतरकर स्थिति देखी तो स्पष्ट हुआ कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी। मौके पर मौजूद गार्ड और रेलवे कर्मियों ने हालात को संभाला और स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
You may also like
VIDEO: 'ऐसे खेलना था, ऐसे क्यों खेला', रोहित शर्मा ने उड़ाया एक्स क्रिकेटर्स का मज़ाक
136 कैमरे, 83 लोकेशन और 13700 फीट की ऊंचाई! पहली बार दिखी रहस्यमयी बिल्ली, अरुणाचल का दुर्लभ नजारा
शहबाज़ बदेशा का बिग बॉस 19 में प्रवेश: शहनाज़ गिल के भाई की कहानी
(अपडेट) प्रधानमंत्री ने हिमाचल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, 1500 करोड़ की वित्तीय सहायता की घोषणा
गुरुग्राम: स्प्री-2025 व एमनेस्टी योजना से बढ़ेगा सामाजिक सुरक्षा का दायरा: सुनील यादव