खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में आज (सोमवार को) भव्य शिव डोला निकाला जाएगा। इस दौरान भगवान श्री सिद्धनाथ और महाबलेश्वर महादेव नगर भ्रमण करेंगे। इस बार यह भ्रमण महाकाल की शाही सवारी की थीम पर आधारित होगा। आयोजकों का दावा है कि इसमें दो लाख से अधिक भक्त शामिल होंगे।
शिव डोला समिति के प्रकाश भावसार ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे महाआरती के बाद शुरू होगा। सिद्धनाथ महादेव और महाबलेश्वर पालकी में मंदिर परिसर से निकलकर रथ में विराजित होंगे। भव्य शोभायात्रा में 27 पौराणिक झांकियां, चार अखाड़े, 10 नृत्य दल, 10 ढोल-ताशा दल, नगाड़ा दल, भजन मंडली और घुड़सवार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि उज्जैन के महाकाल की शाही सवारी की थीम पर सिद्धनाथ महादेव के साथ विभिन्न झांकियां निकलेंगी। कई प्रकार के व्यंजनों का भगवान को भोग लगाकर 80 से अधिक सेवा स्टॉल से शिव भक्तों को प्रसादी बांटी जाएगी।
शिवडोला मार्ग को भगवा पताकाओं और बैनर-पोस्टर से सजाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए आसपास के जिलों सहित कुल 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कलेक्टर भव्या मित्तल ने सोमवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। साथ ही खरगोन तहसील की सीमावर्ती 23 शराब दुकानों को एक दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि शिव डोला मार्ग को 8 सेक्टर में बांटकर व्यवस्था की गई है। यातायात प्रबंधन के लिए 5 अस्थाई बस स्टैंड बनाकर रूट डायवर्ट किया गया है।
You may also like
सोनू वालिया ने खोला राज, पहले मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट में मिली थी इतनी फीस
सिंगापुर में रजनीकांत का जादू, फर्म ने वर्कर्स को 'कुली' देखने के लिए दिया पेड हॉलिडे
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से हुआˈ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता
ग्रेटर नोएडा में उ.प्र. इंडस्ट्रियल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 सितंबर से
हिसार : हांसी में नकली घी फैक्ट्री से लिये गए 15 सैंपल फेल, आराेपियाें पर होगी कार्रवाई