Next Story
Newszop

स्वामी ओमानन्द ने नंगे पैर किया सीएम आवास कूच, कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

Send Push
image

हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार के भीमगोडा स्थित वार्ड नंबर 6 से भाजपा पार्षद सुमित चौधरी द्वारा फोन पर पूर्व पार्षद को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने के कारण लोगों में रोष है। इसी के चलते न्याय के लिए स्वामी ओमानंद ने सीएम आवास तक नंगे पांव पैदल यात्रा शुरू की। उल्लेखनीय है कि पार्षद सुमित चौधरी ने पूर्व पार्षद लखन को फोन पर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। जान से मारने की धमकी का ऑडिओ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस द्वारा अब तक भाजपा पार्षद पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद युवा महंत ओमानंद ने अपने समर्थकों के साथ हरिद्वार से सीएम आवास देहरादून के लिए कूच किया।


श्री गुप्तानंद वेदांत आश्रम के महंत ओमानंद, कैलाश भट्ट, सहित कई संत कूच में शामिल हुए। ओमानंद महाराज का कहना है हरिद्वार का पुलिस प्रशासन सोया हुआ है, जो व्यक्ति खुलेआम गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पुलिस प्रशासन तहरीर देने के बाद भी कोई कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है, जिस कारण से उन्हें नंगे पांच पदयात्रा के लिए मजबूर होना पड़ा।

Loving Newspoint? Download the app now