
चित्तौड़गढ़ । निंबाहेड़ा में चल रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला उत्सव के दौरान सोमवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों से भरा एक डोम अचानक गिर गया। डोम के नीचे हजारों लोग बैठे थे और सैकड़ों लोग उसके स्ट्रक्चर पर चढ़ गए थे। दबाव अधिक होने से डोम का बायां हिस्सा टूटकर नीचे आ गया।
हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब सपना चौधरी स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं। जैसे ही डोम गिरा, अफरा-तफरी मच गई और कार्यक्रम तुरंत रुकवा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गनीमत रही कि डोम का हिस्सा जमीन से करीब तीन फीट ऊपर ही अटका रह गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
एसडीएम विकास पंचोली ने बताया कि सोमवार को मेले का आठवां दिन था और सपना चौधरी की वजह से अपेक्षाकृत ज्यादा भीड़ उमड़ आई। लोग डोम के पोल पर लटक गए और कई लोग ऊपर चढ़कर बैठ गए थे, जिसके कारण स्ट्रक्चर पर अतिरिक्त दबाव पड़ा और डोम एक ओर झुक गया।
करीब 15 मिनट की परफॉर्मेंस के बाद जैसे ही हादसा हुआ, सपना चौधरी को तुरंत स्टेज से सुरक्षित उतार लिया गया। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और रात के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। हादसे के दौरान एक युवक डोम के सबसे ऊपरी हिस्से पर भी बैठा था, जो गिरते समय स्लिप होकर नीचे आ गया लेकिन सुरक्षित रहा। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में किसी को चोट नहीं आई। डोम की मरम्मत का काम रात में ही शुरू कर दिया गया था। मंगलवार को मेले के सभी कार्यक्रम सामान्य रूप से आयोजित किए जाएंगे।
You may also like
मैंने BCCI से कभी माफी नहीं मांगी और ना ही... एक तो चोरी फिर बदतमीजी, मोहसिन नकवी की एक और गिरी हुई हरकत
Asia Cup 2025: एशिया कप की फ्लाॅप XI पर डालिए एक नजर
वृश्चिक राशि: 2 अक्टूबर को होगा चमत्कार, किस्मत चमकेगी या आएगी मुसीबत?
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैंसला, अब 24 घंटे खुले रह सकेंगे होटल्स और दुकानें
मऊरानीपुर को केंद्रीय विद्यालय की ऐतिहासिक सौगात, सांसद अनुराग शर्मा का प्रयास सफल