उत्तरकाशी। उत्तराखंड के चारधाम में से एक गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व के दिन यानी 22 अक्टूबर का विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद गंगा जी की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना होती है। इसके अलावा यमुनोत्री धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन एक बैठक में निकाला जाएगा।
श्री गंगोत्री पंच मंदिर समिति के सचिव ने सोमवार को बताया कि इस साल गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के दिन यानी 22 अक्टूबर को प्रात: 11:36 मिनट अभिजीत मुहूर्त पर बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद मां गंगा की भोग मूर्ति डोली में बैठाकर शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि उस दिन गंगाजी की उत्सव डोली चंडी देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी?। इसके बाद अगले दिन यानी 23 अक्टूबर को मां गंगा की मूर्ति मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान की जाएगी।
You may also like
डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में झासा और आईएमए ने दी इमरजेंसी ठप करने की चेतावनी
आज का कर्क राशिफल, 30 सितंबर 2025: एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से होगा फायदा, सेहत का देना होगा ध्यान
इस डिफेंस पीएसयू कंपनी को मिला ₹1092 करोड़ का ऑर्डर, आज रहेगा फोकस में, 6 महीने में दिया 41% रिटर्न
झारखंड में नेतृत्व के अभाव में लटक गए ज्वलंत मुद्दे : बेसरा
दसई करम के पूर्व संध्या और मिलन समारोह का आयोजन