ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट में बीते दिनों डूबे एक युवक का शव मंगलवार को एसडीआरएफ ने रामझूला घाट के पास बरामद कर लिया गया। शव की शिनाख्त की कर ली गई है। जानकारी के अनुसार युवक कुणाल वर्मा (20) निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़, बीबीए थर्ड ईयर का छात्र था। वह 5 नवंबर की शाम अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय डूब गया था। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पिछले कई दिनों से लगातार सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। लगातार प्रयासों के बाद आज सुबह एसडीआरएफ एवं जल पुलिस को गहन सर्चिंग के दौरान गंगा नदी से युवक का शव बरामद किया है। शव को जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली गई है। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की ओर से गंगा तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि बिना सुरक्षा उपायों के गंगा में गहरे पानी में न उतरें।
You may also like

बिहार में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 68.79 रहा मतदान प्रतिशत

बिहार चुनाव में वोट के अधिकार के साथ छेड़छाड़? सुप्रिया श्रीनेत ने एग्जिट पोल पर तोड़ी चुप्पी, जानिए

जांजगीर-चांपा पुलिस हाई अलर्ट पर, दिल्ली बम धमाके के बाद जिले में सघन जांच अभियान जारी

अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का नया गाना 'आखिरी सलाम' रिलीज

दो नावों की सवारी कर रहे कांग्रेस सांसद का केरल विधानसभा चुनावों पहले 'लॉयल्टी टेस्ट', क्या करेंगे शशि थरूर?





