
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आज यानी शनिवार को आयोजित की जा रही है। बीपीएससी 71वीं में इस बार 4 लाख 70 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। राज्यभर के 37 जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं। आयोग ने पारदर्शी और कदाचार मुक्त परीक्षा करना के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। आयोग ने उम्मीदवारों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किया है।
जानकारी अनुसार परीक्षा के लिए 4 लाख 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन शुक्रवार शाम तक केवल 3 लाख 45 हजार उम्मीदवारों ने ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। यानी, लगभग सवा लाख परीक्षार्थी पहले ही परीक्षा से दूर हो गए हैं। पिछले वर्ष 70वीं परीक्षा में भी करीब 40 हजार उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड लेने के बावजूद परीक्षा में भाग नहीं लिया था। ऐसे में इस बार उपस्थिति और कम रहने की संभावना है।
परीक्षा राज्य के 37 जिलों में कुल 912 केंद्रों पर होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रखा गया है। अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और 11 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। देर से आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। अभ्यर्थियों की तीन स्तरों पर जांच होगी। इस परीक्षा के माध्यम से 1298 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को विशेष निर्देश भेजे हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
केंद्रों पर सीसीटीवी और जैमर की व्यवस्था की है। उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी और परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जाएगी। कदाचार में पकड़े जाने पर अभ्यर्थी को न सिर्फ इस परीक्षा से, बल्कि अगले पांच वर्षों तक आयोग की किसी भी परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। वहीं अफवाह फैलाने वालों को तीन साल तक परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा।
परीक्षा के बाद आयोग ने नया प्रावधान किया है। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र या परीक्षा प्रक्रिया पर आपत्ति है, तो वह 48 घंटे के भीतर नोटरी से शपथ पत्र के साथ लिखित शिकायत दर्ज करा सकता है। बीपीएससी ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की काल्पनिक, तथ्यहीन सूचना और अफवाहों से दूर रहें। परीक्षा से जुड़ी किसी भी सामग्री को साझा करने से पहले उसकी सत्यता आयोग से जरूर जांच लें।
You may also like
मिजोरम की राजधानी आइजोल में गूंजी पहली बार ट्रेन की सीटी, PM मोदी ने तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
Pune Crime: छत पर रोज करते थे पढ़ाई, 11वीं के छात्र ने कमरे में ले जाकर की गंदी बात, 17 साल की लड़की गर्भवती, मचा हड़कंप
50 के बाद मसल्स` को स्ट्रॉन्ग कैसे रखें? आयुर्वेद और साइंस दोनों का जबरदस्त गाइड
बिजली कंपनी में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार से एक लाख की रिश्वत ले रहा था जेई, रंगे हाथ गिरफ्तार
खेत खाए गदहा... 2020 चुनाव में नीतीश के हाथ नहीं लगे एक भी मुस्लिम विधायक, फिर BJP नेता करा रहे दुर्गति