
रायसेन : जिले के खंडेरा धाम मंदिर में मेला लगा हुआ है. यहां मेले में काफी भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच मेले में अचानक एक हादसा हो गया. यहां झूले का कुंदा टूट गया, जिससे झूले में बैठे लोगों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर लोगों को बचाया. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया.
मंदिर परिसर में लगे मेले में सैकड़ों दुकानें लगी हैं. रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने और खरीदारी के लिए आते हैं. यहां झूले भी लगे हैं. एक गोल सर्कल वाले झूले का अचानक कुंदा टूट गया, इस घटना ने मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को हक्का-बक्का कर दिया. झूले पर सवार लोग डर गए. गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. देवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह झूला इंजन द्वारा नहीं, बल्कि पैरों से चलने वाला था. इसी झूले में एक कुंदा टूट गया, जिससे झूले में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद झूले को तुरंत हटा दिया गया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.
You may also like
अनूपपुर: सीएम हेल्पलाइन की जन शिकायतों का करें प्रभावी समाधान,समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश
लक्ज़री घड़ियों के बिजनेस में शामिल इस कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज Emkay ने दिया ₹3500 का टारगेट, निवेश करेंगे?
आज का तुला राशिफल, 1 अक्टूबर 2025 : महानवमी पर बरसेगी मां सिद्धिदात्री की कृपा, मेहनत का मिलेगा बड़ा फल
मप्र के खजुराहो में ओबेरॉय समूह आरंभ करेगा पांच सितारा राजगढ़ पैलेस होटल
समृ्द्धि महामार्ग पर सफर होगा और आसान, नागपुर से मुंबई तक पहुंचने के लिए नया प्लान तैयार, जानिए क्या