बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के नादिया कस्बे में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। नई आबादी क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर बिजली की केबल से उलझ गया, जिससे पोल गिर पड़ा और उसकी चपेट में दो बच्चे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रियान दायमा (3 वर्ष) पुत्र विश्राम दायमा निवासी वडली पाड़ा, भापोर और वियान निनामा (9 वर्ष) पुत्र गौतम निनामा निवासी नई आबादी, नादिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रियान अपने मामा के घर आया हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब डंपर चालक ने वाहन को समय रहते नहीं रोका। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शवों को उठाने से इनकार कर दिया। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभाग को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
You may also like

बाम और दवाˈ की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

इसे पढ़ने केˈ बाद तम्बाकू चबाना छोड़ दोगे सिर्फ दिनों में. तंबाकू छोड़ना नामुमकिन नहीं, बस चाहिए सही जानकारी और मजबूत इच्छाशक्ति

खुद अपने MMSˈ वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों﹒

सुंदर और सुशीलˈ होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी﹒

इतिहास के पन्नों में 13 नवंबर : 1975 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एशिया को चेचक मुक्त घोषित किया




