हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं,जब बारात जाने के दौरान गाड़ी में बैठने को लेकर हुए विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। इस घटना में गांव के 47 वर्षीय मुजम्मिल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, इब्राहिमपुर गांव से बारात रवाना हो रही थी। इसी दौरान गाड़ी में सीट को लेकर कुछ लोगों में बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। इस झगड़े में मुजम्मिल घायल हो गया। परिजन तत्काल उन्हें क्षेत्र के एक डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया विवाद गाड़ी की सीट को लेकर हुआ था। पुलिस को तहरीर का इंतजार है। तहरीर मिलते ही नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
भूकंप के झटके से दहला पाकिस्तान, 4.6 रही तीव्रता
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर देख बेटे इमरान की आंखें नम, कहा- मुझे पिता पर गर्व है
कुछ ग्रो यूजर्स बने करोड़पति तो कुछ खो बैठे पैसा, तकनीकी गड़बड़ी ने बिगाड़ा खेल, बाद में हुआ ठीक
टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अनुष्का शर्मा संग एयरपोर्ट पर दिखे क्रिकेटर विराट कोहली
आंध्र प्रदेश पॉलिटेक्निक सामान्य प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम जल्द ही जारी होंगे