जयपुर। राजस्थान में आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह जयपुर और कोटा में रियल एस्टेट और पान मसाला कारोबार से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई और देर शाम तक जारी रहने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप के 8 ठिकानों, सिग्नेचर पान मसाला से जुड़े सिद्धेश्वर गम्स के 4 ठिकानों, तथा गोकुल कृपा ग्रुप और बीआरबी डेवलपर्स के 6 ठिकानों पर दबिश दी है। छापेमारी की मुख्य वजह प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में कथित कैश लेन-देन और अनियमितताएं बताई जा रही हैं। लंबे समय से इन कंपनियों के खिलाफ काले धन के उपयोग और टैक्स चोरी से जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं।
जानकारी के मुताबिक, कंपनियों पर एक साथ बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी खरीदने और बाद में उन्हें ब्लैक में बेचने के आरोप हैं। बताया जाता है कि ये कंपनियां आसपास के इलाकों में जमीन और प्रॉपर्टी खरीदकर अपने हिसाब से दरें तय कर देती थीं, जिससे मार्केट में दाम बढ़ जाते थे। आयकर विभाग के अधिकारी संबंधित कंपनियों से प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और लेन-देन के सबूत मिलने की उम्मीद है और देर शाम तक इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
You may also like
फैटी` लिवर के लिए अमृत की तरह है घर में रखी ये चीजें, ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं ये बात
मन को योग और ध्यान से साधा जा सकता है, करो योग- रहो निरोग : परमार्थ देव
मथुरा : यमुना उफान पर, खतरे के निशान से काफी ऊपर जलस्तर
सद्भाव समिति के सभापति बने एमएलसी सी.पी चन्द
ENG vs SA: केशव महाराज की घातक गेंदबाज़ी और मार्कराम की तूफ़ानी पारी से साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया