
पटना। बिहार में इन दिनों मानसून की सक्रियता देखी जा रही है। कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। हालांकि राजधानी पटना में उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह सिलसिला 17 सितंबर तक जारी रहेगा। इसी को देखते हुए भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में तेज हवाओं और लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। हालांकि, तापमान में गिरावट होगी, लेकिन बाढ़ और जलजमाव की आशंका लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।
शनिवार को बिहार के कई जिलों में आसमान से आफत बरसने की संभावना है। आईएमडी ने अररिया और किशनगंज में अति भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, सुपौल, पूर्णिया, जमुई और नवादा में भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर बिहार में इसका सबसे ज्यादा असर दिखेगा, जबकि दक्षिण बिहार भी इससे अछूता नहीं रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 17 सितंबर तक भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया समेत उत्तर बिहार के कुल 24 जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। पटना और गया समेत शेष 14 जिलों में रुक-रुककर मूसलाधार बारिश की संभावना है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मॉनसून बेहद सक्रिय है। हालांकि, अब भी बिहार में 31% तक बारिश की कमी बनी हुई है।
आज मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 27 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली गिरने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
You may also like
झोला छाप डॉक्टर के चक्कर में महिला की गई जान
मेंढक वाला दूध: पुराने ज़माने` में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा
PM Kisan Yojna: 21वीं किस्त मिलेगी भी या नहीं, इस तरह से करले एक बार जांच
Interest Free Education Eoan For Students In Bihar : बिहार में 12वीं स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा ब्याज रहित एजुकेशन लोन, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान
गर्भधारण नहीं हो रहा तो` आप इस पोस्ट को पढने से ना चूके और शेयर ज़रूर करें ताकि और लोग भी फायदा उठा सकें