Next Story
Newszop

महिला विधायकों के आरोपों पर मंत्री जोगाराम का पलटवार, एक्सक्लुसीव फुटेज में देखें बोले - “विधानसभा में प्राइवेसी जैसी कोई जगह नहीं”

Send Push

राजस्थान विधानसभा में उस समय नया विवाद खड़ा हो गया जब महिला विधायकों ने स्पीकर वासुदेव देवनानी पर निजता के हनन (Privacy Violation) का गंभीर आरोप लगाया। इस मुद्दे पर मंत्री जोगाराम पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा परिसर में कहीं भी ऐसी जगह नहीं है, जिसे ‘निजी क्षेत्र’ कहा जा सके।

मंत्री जोगाराम पटेल का तर्क

पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कहा – “विधानसभा में कोई भी निजी जगह नहीं है। मीडिया गैलरी, विजिटर गैलरी हो या विधानसभा का अंदरूनी भाग – इन सभी स्थानों पर आमजन का आना-जाना संभव है। ऐसे में प्राइवेसी जैसी कोई बात यहां लागू ही नहीं होती।”

महिला विधायकों के आरोप

महिला विधायकों का कहना है कि विधानसभा के कुछ हिस्सों में उनकी निजता का हनन किया गया, जिससे उन्हें मानसिक असुविधा हुई। इस पर उन्होंने स्पीकर के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

राजनीतिक हलकों में हलचल

इस पूरे मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। विपक्ष ने महिला विधायकों के आरोपों को गंभीर बताते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि चुनी हुई प्रतिनिधियों की निजता सुरक्षित नहीं है, तो यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक संकेत है।

फिलहाल विधानसभा सचिवालय और संबंधित अधिकारियों ने इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस पर विस्तृत चर्चा हो सकती है और जरूरत पड़ने पर जांच की मांग भी उठ सकती है।
Loving Newspoint? Download the app now