राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के एक बयान ने राज्य में सियासी घमासान तेज कर दिया है। पीसीसी चीफ डोटासरा ने विधानसभा में लगे दो गुप्त कैमरों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष महिलाओं को देखना चाहते हैं। वे किस वेश-भूषा और अवस्था में बैठी हैं और क्या बातें कर रही हैं। महिलाओं पर ही ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है। जिस व्यक्ति को शर्म नहीं है, उसे डूब मरना चाहिए।
कांग्रेस 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 'वोट चोरी' के मुद्दे पर अभियान चलाने जा रही है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी इसी सिलसिले में राजस्थान के दौरे पर हैं। पीसीसी मुख्यालय में ज़िला अध्यक्ष, संभाग प्रभारी, विधानसभा प्रभारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष को लेकर बयान दिया।
'यह जांच का विषय है'- डोटासरा
पीसीसी चीफ ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष विश्राम कक्ष में बैठकर महिलाओं पर नज़र रखते हैं। डोटासरा ने विधानसभा में लगे दो गुप्त कैमरों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति हमारी विपक्षी बहनों पर कैमरे लगाकर अपने विश्राम कक्ष तक पहुँच बनाए रखता है।
बहुत बड़ा अपराध हुआ है- गहलोत
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले पर कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। दो अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं और उनका कंट्रोल सिस्टम अध्यक्ष ने अपने कक्ष में रखा है। इसे केवल वे स्वयं देख सकते हैं या उनके निजी सचिव ही देख सकते हैं, यह बहुत बड़ा अपराध है। इसकी जांच होनी चाहिए।
जूली ने भी सदन में उठाया मुद्दा
बता दें कि विधानसभा में लगे दो गुप्त कैमरों का मुद्दा राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उठाया था। जूली ने विधानसभा अध्यक्ष से सवाल किया कि अतिरिक्त कैमरों तक किसकी पहुँच है और सदन स्थगित होने के बाद भी ये कैमरे क्यों चालू रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये कैमरे विपक्ष पर नज़र रखने के लिए लगाए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी राज्यपाल से इसकी शिकायत की है और राज्यपाल से जाँच की माँग की है।
You may also like
प्रोफ़ेसर बृज नारायण: पाकिस्तान बनाने के कट्टर समर्थक, जिनकी भीड़ ने लाहौर में हत्या कर दी थी
भारत बनाम पाकिस्तान : हाई-वोल्टेज मैच को लेकर उत्साह में फैंस, टीम इंडिया से जीत की उम्मीदें
बेटे को फायदा पहुंचाने के आरोपों पर गडकरी का तीखा जवाब: 'मेरा दिमाग 200 करोड़ का है!'
UAE vs OMN Match Prediction, Asia Cup 2025: यूएई बनाम ओमान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
नेपाल में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को पीएम सुशीला कार्की ने दी कड़ी चेतावनी