बूंदी जिले के दो चचेरे भाइयों की मंगलवार को सोप थाना क्षेत्र में पिकअप की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल, मृतकों में से एक के बेटे की बुधवार को शादी है। उसका मंडप आज था। वहीं दूसरे मृतक मेघसिंह के दो भतीजों की आज शादी है और बारात गंगापुर जानी थी। ऐसे में आज सुबह दूल्हे के पिता और दूल्हे के चाचा (चचेरे भाई) सब्जी खरीदने के लिए बाइक पर इंद्रगढ़ (बूंदी) जा रहे थे।
रास्ते में टोंक जिले के सोप थाना क्षेत्र के पाडल्या चारण गांव के पास बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई और बाइक सवार दोनों चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों के नाम मेघसिंह बंजारा और उसका चचेरा भाई बदलू बंजारा निवासी श्रीपुरा थाना करवर जिला बूंदी है। मृतक बर्तन बेचने का पुश्तैनी काम करते थे। उनके परिवार के लोग भी फेरी लगाकर बर्तन बेचते हैं। वे साधारण परिवार के लोग हैं। सोप थाने के एएसआई प्रहलाद ने बताया कि बूंदी जिले के करवर थाना क्षेत्र के श्रीपुरा निवासी मेघ सिंह बंजारा (55) के दो भतीजों की बुधवार को शादी है। शादी आज है। उसके चचेरे भाई बदलू सिंह के इकलौते बेटे सचिन की बुधवार को शादी है।
शादी आज है। ऐसे में दोनों चचेरे भाई मेघ सिंह और बदलू मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सब्जी खरीदने के लिए बाइक पर इंद्रगढ़ कस्बे जा रहे थे। रास्ते में सामने से (कोटा की ओर से) आ रही पिकअप का टायर फट गया और पिकअप असंतुलित होकर बाइक से टकरा गई। पिकअप तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक सवार दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए। उधर, हादसे के बाद पिकअप चालक व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। पिकअप में सब्जियां भरी हुई थी। यह बिखर गई। वहीं मृतक के घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सारे कार्यक्रम असफल हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दुल्हन गमगीन माहौल में शादी के लिए रवाना हुए
मृतक बदलू बंजारा के इकलौते बेटे सचिन की बारात बुधवार को श्योपुर के पास बलोवाणी गांव जानी थी, इसी तरह मेघसिंह के दो भतीजों की बारात मंगलवार को गंगापुर के पास गढ़ी गांव जानी थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था, दुल्हनों की जगह मृतकों के शव घर पहुंचे। लेकिन रीति-रिवाज के अनुसार चाचा मेघसिंह बंजारा की मौत के बावजूद गांव के कुछ लोग गमगीन माहौल में उनके दो भतीजों की बारात कार में लेकर रवाना हो गए।
You may also like
LoC पर बढ़ा तनाव: भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने छोड़ी चौकियां, उतारे झंडे
Good News! इन 17 OBC जातियों को SC लिस्ट में किया शामिल, सरकार ने लिया अहम निर्णय 〥
लड़कियों में मासिक धर्म कम उम्र में क्यों शुरू हो जाता है? क्या माता-पिता की लापरवाही जिम्मेदार है? समय से पहले यौवन से कैसे बचें?
गर्मियों में भी चाय के बिना रहना मुश्किल हो गया है, क्या होंगे परिणाम; डॉक्टर ने बताया कितने कप पानी पीना
भारत से टकराव की आशंका बढ़ रही है, भगवान जंग से बचाएं: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान