Next Story
Newszop

अजमेर में मानवता शर्मसार! 7 महीने के बच्चे का अपहरण कर 5 लाख में बेचने की कोशिश, बदमाशों ने बदल दिया था हुलिया

Send Push

अजमेर में अपहृत 7 माह के बच्चे को बदमाशों ने 5 लाख रुपए में बेच दिया। बच्चे का अपहरण करने के बाद बदमाशों ने 24 घंटे में कई बार अपने ठिकाने बदले। उन्होंने बच्चे का हुलिया बदलकर उसे अच्छे कपड़े पहना दिए। आरोपी बच्चे को कहीं बाहर भेजने वाले थे, लेकिन उससे पहले पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में दो युवक बच्चे के साथ हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर बच्चे को बरामद कर लिया। एक आरोपी कुणाल गुप्ता उर्फ बबलू (27) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी दीपक को हिरासत में ले लिया है। मामले में मुख्य आरोपी इंद्राज फरार है।

माता-पिता के साथ सो रहे बच्चे का अपहरण
एसपी वंदिता राणा ने बताया- अजमेर में माखुपुरा पुलिया के नीचे चैनराज अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ सो रहा था। रविवार सुबह करीब 4 बजे बाइक सवार दो बदमाश 7 माह के मनराज व 3 साल के बच्चे को चुपचाप उठाकर ले गए। 3 साल का बच्चा रोने लगा तो उसे वहीं छोड़ गए, लेकिन मनराज को लेकर भाग गए।

बच्चे की तलाश में 100 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई
एसपी वंदिता ने बताया- घटना की सूचना मिलते ही करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई। साइबर टीम और डीएसटी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हाईवे के आसपास लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी रामगंज थाना क्षेत्र की ओर गए हैं। इलाके में जानकारी जुटाई तो पता चला कि एक मकान में दो युवक बच्चे के साथ हैं। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर बच्चे को बरामद कर लिया।

बच्चे को विदेश भेजने की फिराक में थे आरोपी
गिरफ्तार आरोपी कुणाल ने बताया- इंद्राज ने उसे बच्चे के बदले 5 लाख रुपए देने का वादा किया था। वह हुलिया बदलकर बच्चे को विदेश भेजने की फिराक में था। एसपी ने बताया- मुख्य आरोपी इंद्राज की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा। यह भी पता चल पाएगा कि बच्चे को कहां और क्यों भेजा जा रहा था। इंद्राज की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही हैं।

अजमेर में दो बाइक सवारों ने माता-पिता के साथ सो रहे 7 माह के बच्चे का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने एक 3 साल के बच्चे का भी अपहरण कर लिया, लेकिन वह रोने लगा तो आरोपी उसे वहीं छोड़ गए।

Loving Newspoint? Download the app now