चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने करीब 25 किलो डोडाचूरा के साथ एक युवक को पकड़ा है। हैरानी की बात यह है कि पकड़ा गया युवक बीएससी का छात्र है और परीक्षा से ठीक दो दिन पहले तस्करी के इरादे से यात्रा कर रहा था। वह पैसों के लालच में ही यह तस्करी कर रहा था। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़ी हल्दीघाटी पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम को एक युवक संदिग्ध लगा। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से तीन बैग बरामद हुए। बैग खोलने पर उनमें कुल 24.558 किलो डोडाचूरा मिला। डोडाचूरा की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 68 हजार 370 रुपए है।
डोडाचूरा जयपुर ले जा रहा था, तस्करी का था इरादा
पकड़े गए युवक की पहचान एमपी निवासी ओमप्रकाश पाटीदार के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह डोडाचूरा नीमच से लेकर आया था और जयपुर में किसी को सप्लाई करने जा रहा था। उसने यह भी बताया कि उसके साथ उसका एक और साथी था, जो चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भाग गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
दो दिन बाद परीक्षा है कहकर मांगी माफी
गिरफ्तारी के समय ओमप्रकाश पुलिस से बार-बार माफी मांग रहा था। उसने बताया कि वह बीएससी का छात्र है और दो दिन बाद उसकी परीक्षा है। पैसों के लालच में उसने इस तस्करी की बात स्वीकार कर ली। हालांकि युवक ने और कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसे हिरासत में ले लिया। अब अजमेर से आने वाली जीआरपी टीम इस मामले में आगे की जांच करेगी। जांच के बाद आरोपी को अजमेर जीआरपी कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में जीआरपी थानाधिकारी अनिल देवल के नेतृत्व में गठित टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में एएसआई धूलजी त्रिगर, हेड कांस्टेबल सांवर सिंह, मनोहर सिंह, अनिल कुमार, नरेश कुमार, कांस्टेबल यूसुफ मोहम्मद, गोपाल और पवन कुमार शामिल थे।
You may also like
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ही खोल दी पोल, कहा- पाकिस्तान सरकार कठपुतली है केवल सेना से ही बात...
48 घंटे में मिले 7 नए मरीज फिर बढ़ने लगे राजस्थान में कोरोना के केस
अहिंसा हमारी पसंद है, मजबूरी नहीं : संजय झा
पिता ने नाबालिग बेटी से खुद किया रेप, फिर 5 दोस्तों से भी करवाया
महादेव का प्रदोष व्रत: यह कथा दिलाएगी आर्थिक संकट से मुक्ति