राजस्थान की पहली और 150 साल पुरानी बांदीकुई-आगरा रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए रेलवे ने चौथे साल 165 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। इस कार्य के लिए अब तक कुल 415 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। जबकि रेलवे ने इस कार्य पर 988 करोड़ रुपए खर्च करने का बजट रखा है। दोहरीकरण पूरा करने का समय दिसंबर 2026 तक निर्धारित किया गया है। रेलवे ने बांदीकुई-आगरा रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए 2021 में सर्वे कराया था।
जिसके बाद रेलवे ने वर्ष 2022 में इस कार्य को मंजूरी दी थी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे ने जनवरी 2025 में आगरा की तरफ से इसका दोहरीकरण शुरू कर दिया था। फिलहाल आगरा से बांदीकुई के बीच रेलवे लाइन के पास जमीन को समतल किया जा रहा है। रेलवे ने बताया कि समतलीकरण का काम करीब 70 फीसदी पूरा हो चुका है। इसके बाद इस रेलवे लाइन पर पुलियों को चौड़ा किया जाएगा। बांदीकुई के निकट घासी नगर, बिवाई में भी रेलवे भूमि का समतलीकरण किया गया है। बांदीकुई में झालानी बागी रेलवे फाटक के पास यह कार्य किया गया है। झालानी बागी से आगरा रेलवे फाटक के बीच अभी यह कार्य शुरू नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि रेलवे लाइन की लंबाई 148 किलोमीटर है। इसके दोहरीकरण के लिए 988 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया था। जिसमें से 415 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हो चुकी है। दिसंबर 2026 में इसका कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बांदीकुई-आगरा रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के बाद इस रेलवे लाइन पर स्थित बांदीकुई, श्री घासी नगर, बिवाई, भजेडा, करणपुरा, भूड़ा, मंडावर, घोसराना, दांतिया, खेरली, नदबई, पपरेड़ा, हेलक, भरतपुर, इकरान, चिकसाना, अछनेरा, रायबा, बीचपुरी और ईदगाह स्टेशनों के यात्रियों को फायदा मिलेगा। दोहरीकरण के बाद इन स्टेशनों के यात्रियों को सफर में 30 से 45 मिनट की बचत होगी। बांदीकुई से आगरा पहुंचने में पैसेंजर ट्रेनों को तीन घंटे का समय लगता है। सिंगल रूट होने के कारण क्रॉसिंग के कारण पैसेंजर ट्रेनों को स्टेशनों पर रोकना पड़ता है। इससे ट्रेनों का 10 से 15 मिनट का समय बर्बाद होता है। लेकिन दोहरीकरण के बाद क्रॉसिंग की समस्या नहीं रहेगी। इससे करीब 30 से 45 मिनट की बचत होगी।
बांदीकुई से जयपुर और अजमेर रेलमार्ग पहले से ही डबल रूट है। लेकिन बांदीकुई से आगरा तक सिंगल रूट है। ऐसे में बांदीकुई से आगरा के बीच दोहरीकरण के बाद यह सीधा जयपुर और अजमेर दोहरीकरण रूट से जुड़ जाएगा। बांदीकुई-आगरा रेलमार्ग के दोहरीकरण के लिए रेलवे ने चार साल में 415 करोड़ रुपए की राशि दी है। जिसमें वर्ष 2022 में 30 करोड़ रुपए, 2023 में 70 रुपए, 2024 में 150 रुपए तथा 2025 में 165 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। बांदीकुई-आगरा रेलवे लाइन के दोहरीकरण के साथ ही इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य भी किया जाएगा। रेलवे लाइन बिछाने के बाद इलेक्ट्रिक लाइन डाली जाएगी। रेलवे ने बजट में इसकी तैयारी भी कर ली है।
You may also like
जहरीली होती जा रही इन बड़े शहरों की हवा! इन उपायों से ऐसे दें प्रदूषण को मात
विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी मामले में रामगोपाल ने दी सफाई, कहा- सीएम योगी ने पूरा बयान सुने बिना किया शेयर
पी चिदंबरम बोले 'इंडी ब्लॉक कमजोर', तो राजीव चंद्रशेखर ने समझाया कांग्रेस और भाजपा के बीच का फर्क
Mitchell Johnson Critiques IPL and PSL Amid Safety Concerns
'सिर्फ एक बंदा काफी है' फेम अद्रिजा सिन्हा ने किया कमाल, 12वीं क्लास में आए 94.6%, शूटिंग के साथ ऐसे की तैयारी