
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना और हरलीन देओल के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (14 सितंबर) को मुल्लांपुर में पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और रावल और मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई। टॉप स्कोरर रही रावल ने 96 गेंदों में 64 रन बनाए। इसके अलावा मंधाना ने 63 गेंदों में 58 रन और देओल ने 57 गेंदों में 54 रन की पारी खेली।
इसके बाद निचले क्रम में ऋचा घोष ने 25 रन और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में मेगन स्कट ने 2 विकेट, किम गार्थ, एलाना किंग, तहालिया मैक्ग्राथ और एनाबेल सदरलैंड ने 1-1 विकेट हासिल किया।
You may also like
अमेरिका में स्टूडेंट्स की कमाई पर सरकार की 'काली नजर', OPT इनकम पर टैक्स लगाने की तैयारी!
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार, लेकिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में
प्रेमी के साथ नहीं हुई शादी तो पत्नी ने बना डाला प्लान, ऑनलाइन मंगा लिया हथौड़ा
सामंथा रुथ प्रभु ने साझा किया वो वाक्य जिसने बदल दी उनकी जिंदगी!
कानपुर में खाना खाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बीमार, एक अस्पताल में भर्ती, BCCI ने दी सफाई