इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच बुधवार (17 सितंबर) को डबलिन में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के कप्तान जैकब बेथेल एक खास रिकॉर्ड बना देंगे। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 6 बजे से शुरू होगा।
21 वर्ष और 329 दिन की उम्र में जैकब बेथेल इंग्लैंड के इतिहास में सबसे युवा कप्तान बनने वाले हैं, तथा इस मामले में वह मोंटी बोडेन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने 1888-89 के टेस्ट दौरे पर केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए 23 वर्ष और 144 दिन की उम्र में कप्तानी की थी।
बता दें कि इस सीरीज में नियमित कप्तान हैरी ब्रूक को आराम दिया गया है और उनकी जगह बेथेल को टीम की कमान सौंपी गई है।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल (कप्तान, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, लियाम डॉसन, आदिल रशीद, ल्यूक वुड औऱ सोनी बेकर
You may also like
बाप रे! खुद के सिर` में ही ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
डॉक्टर भी कहेंगे वाह! अगर` आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 21 सितंबर 2025 : मूलांक 3 का दिन रहेगा शुभ, मूलांक 7 वाले समस्याओं का करेंगे सामना, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
राहुल गाँधी ने 'हाइड्रोजन बम' कहकर बनाई जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस की हवा, PC शुरू होने पर उसे खुद किया फुस्स: CEC ज्ञानेश कुमार पर लगाए 'वोट चोरी' करवाने के इल्जाम!,
I Love मोहम्मद पर क्यों मचा है बवाल? कानपुर में मुस्लिम लड़कों पर FIR, बरेली वाले दरगाह से फरमान जारी!,