
Kuldeep Yadav Bowled Shai Hope Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज़ शाई होप (Shai Hope) को एक बवाल गेंद सेक्लीन बोल्ड किया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा वेस्टइंडीज की इनिंग के 50वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया कुलदीप यादव के लिए अपना 16वां ओवर करने आए थे जिसकी तीसरी गेंद पर कुलदीप ने ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद पिच करवाकर शाई होप को भौचक्का छोड़ दिया और क्लीन बोल्ड किया।
स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि शाई होप गेंद को डिफेंड करने की कोशिश करते हैं, लेकिन पूरी तरह चूक जाते हैं और फिर कुलदीप की ये गेंद सीधा ऑफ स्टंप से टकराती है। इस तरह शाई होप 57 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि कुलदीप यादव और शाई होप का टेस्ट क्रिकेट में अब तक छह बार आमना-सामना हुआ है जिसके दौरान तीन बार कुलदीप यादव ने ही उन्हें आउट किया। जान लें कि इस दौरान शाई होप 75 बॉल पर सिर्फ 44 रन जोड़ पाए।
Beaten all ends up! @imkuldeep18 draws first blood on Day 3 for #TeamIndia! Catch the LIVE action https://t.co/Gdi0klvyUf#INDvWI 2nd Test, Day 3 | Live Now on Star Sports JioHotstar pic.twitter.com/p8gD8hPdgy
mdash; Star Sports (@StarSportsIndia) October 12, 2025बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया के 518/5 स्कोर के जवाब में खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की टीम 80 ओवर में 9 विकेट खोकर 248 रन बना चुकी है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज़, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
You may also like
महिला विश्व कप: मंधाना और रावल का अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 331 का लक्ष्य
पाकिस्तान-अफगानिस्तान हिंसक झड़प पर विदेश मंत्री मुत्ताकी बोले, वार्ता के जरिए मुद्दों को सुलझाने का समय
राजस्थान : डोटासरा ने केंद्र पर आरटीआई कानून को कमजोर करने का आरोप लगाया
महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने पहली बार किया ऐसा, कंगारुओं को धोकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
बार-बार हो रहा है नाइटफॉल? तो जानिए जबरदस्त` उपाय जो देंगे तुरंत फायदा और सेक्स स्टैमिना भी होगा दोगुना