न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज टॉम ब्रूस (Tom Bruce) अब स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। 27 अगस्त से शुरू होने वाले कनाडा चरण में क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 मैचों स्कॉटलैंड के लिए एक्शन में नजर आएंगे।
ब्रूस जो अपने एडिनबर्ग में जन्मे पिता की वजह से स्कॉटलैंड के लिए खेलने के लिए योग्य थे और न्यूजीलैंड शिफ्ट होने से पहले वह 2016 में स्कॉटलैंड डेवलपमेंट टीम के लिए खेले थे। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ब्रूस 2014 से न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम का हिस्सा थे। उन्होने 2017 से 2020 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले।
हाल ही में वह गुयाना के प्रोविडेंस में ग्लोबल सुपर लीग में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेल रहे थे।
Your Scotland squad for our ICC Men#39;s Cricket World Cup League 2 series in Canada #FollowScotland
mdash; Cricket Scotland (@CricketScotland) August 12, 2025क्रिकेट स्कॉटलैंड के एक बयान में ब्रूस ने कहा, मेरे परिवार में स्कॉटिश टीम का एक लंबा इतिहास है और मुझे पता है कि उन्हें इस बात पर बहुत गर्व होगा कि मैं वैश्विक मंच पर स्कॉटलैंड के लिए खेल रहा हूं। मुझे पाँच साल पहले न्यूज़ीलैंड के लिए खेलने का सौभाग्य मिला। मैं वैश्वकि मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूँ और स्कॉटलैंड टीम को सफलता प्राप्त करने में मदद करना चाहता हूँ, क्योंकि मैं जानता हूँ कि यह टीम सफलता प्राप्त करने और एक टीम के रूप में आगे बढ़ने में सक्षम है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreब्रूस 2015-16 सुपर स्मैश में 140.25 की स्ट्राईक रेट से 223 रन बनाने के बाद चर्चा में आए थे। सुपर स्मैश में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में मौका मिला था। हालांकि इंटरनेशनल स्तर पर सफलता उन्हें नहीं मिली, क्योंकि ब्रूस ने 17 टी-20 पारियों में 122.36 की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों के साथ कुल 279 रन बनाए।
You may also like
भीख मांग-मांग कर अमीर बने ये 5 लोग!ˈ कोई खरीदता है गोल्ड तो कोई भरता है 36 हजार का प्रीमियम कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
एशिया कप 2025 में वापसी करने वाले 3 प्रमुख खिलाड़ी
ये 5 संकेत बताते हैं आपकी किडनी खराबˈ होने वाली है बस इनको समझाना है ज़रूरी
RCB की कप्तान स्मृति मंधाना को आगामी महिला वर्ल्ड कप के लिए उपकप्तान बनाया जा सकता है
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया : गुलाम अली खटाना