Match Highlights: IPL 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। बेंगलुरु ने 9 गेंद रहते हुए 163 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ बेंगलुरु अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर खिसक गई। बेंगलुरु की यह सीजन में 10 मैचों में सातवीं और लगातार छठी जीत है, वहीं दिल्ली को अपने घरेलू मैदान पर नौवें मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अभिषेक पोरेल ने 11 गेंद पर 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन जल्दी आउट हो गए। करुण नायर भी मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फाफ डु प्लेसिस ने 26 गेंद पर 22 रन बनाए, लेकिन वह भी बड़ा स्कोर नहीं कर सके। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन की अहम पारी खेली। आखिरी ओवरों में दिल्ली के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके और टीम 8 विकेट पर 162 रन ही बना पाई। बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जोश हेजलवुड ने 2 विकेट निकाले जबकि क्रुणाल पंड्या ने भी 1 विकेट लिया। 163 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत लड़खड़ाई। तीसरे ओवर में कप्तान अक्षर पटेल ने जैकब बेथेल (12 रन) और देवदत्त पडिक्कल (0 रन) को आउट कर दिल्ली को शुरुआती बढ़त दिला दी। फिर चौथे ओवर में रजत पाटीदार रन आउट हो गए। पावरप्ले में बेंगलुरु का स्कोर 35/3 रहा। इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने मोर्चा संभाला। दोनों ने संयम से खेलते हुए पारी को संभाला और धीरे-धीरे रन गति बढ़ाई। क्रुणाल पंड्या ने 38 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, वहीं विराट कोहली ने भी 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने मिलकर 119 रन की जबरदस्त साझेदारी की। 18वें ओवर में विराट कोहली (51 रन) आउट हो गए, लेकिन तब तक मैच बेंगलुरु की पकड़ में आ चुका था। आखिरी में टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों में 19 रन बनाए और बेंगलुरु को जीत दिला दी। टिम ने मुकेश कुमार के खिलाफ एक छक्का और तीन चौके जड़ते हुए सिर्फ 3 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया। क्रुणाल पंड्या ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों में 73 रन बनाए। उनकी शानदार पारी ने बेंगलुरु की जीत की नींव रखी। गेंदबाजी में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 28 रन दिए और एक विकेट लिया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स को हार के कारण तीसरे से चौथे पायदान पर खिसकना पड़ा।
You may also like
बाबिल खान ने पिता इरफान खान की पुण्यतिथि पर भावुक पोस्ट साझा किया
Loan News : इस स्मार्ट ट्रिक से सस्ता हो जाएगा महंगा लोन, EMI में आएगा बड़ा फर्क – जानें कैसे
वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, 35 गेंदों में के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने किया बड़ी ईनामी राशि का ऐलान
Amazon Great Summer Sale 2025: Get Up to 70% Off on Top Kitchen Appliances
T20 Mumbai League 2025: सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे समेत आठ भारतीय प्लेयर को आइकन खिलाड़ी चुना गया