पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के दाहिने हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वह आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में टॉस के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि उन्होंने अभी तक रिप्लेसमेंट के बारे में फैसला नहीं किया है। लेकिन हेड कोच रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे जल्द ही चोटिल खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट चुनेंगे।
बता दें कि इससे पहले लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, लेकिन टीम ने उनका रिप्लेसमेंट भी नहीं चुना है।
मैक्सवेल के ऑस्ट्रेलिया औऱ पंजाब टीम के साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान उनकी उंगली में चोट आई थी।
चेन्नई के खिलाफ मैच में मैक्सवेल की गैरमौजूदगी पंजाब किंग्स ने सूर्यांशु शेडगे को शामिल किया और अपनी प्लेइंग इलेवन केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया और चार विकेट से मैच जीता।
मौजूदा सीजन में मैक्सवेल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और बल्ले के कोई कमाल नहीं दिखाया। मैक्सवेल के बल्ले से छह पारियों में 48 रन आए, हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने योगदान दिया। पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।
You may also like
आज घोषित होगा माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट
बारिश के बीच पेड़ गिरने से दो की मौत, रेल सेवाएं भी बाधित
बृष लग्न पर भगवान केदारनाथ के कपाट खुले, हुई जयकारों की गूंज
सेवा क्षेत्र की 82% से अधिक कंपनियां निजी हैं: एनएसओ सर्वेक्षण से पता चलता
Pahalgam Attack: पाक के साथ आया चीन तो अमेरिका ने खुलकर किया भारत का समर्थन, कहा- खड़ें रहेंगे एकजुटता के साथ