
Pakistan vs Sri Lanka Pitch Report,Asia Cup 2025 Super Fours Match-3: टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार, 23 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi Pitch Report
अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम एक ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है जहां टी20 इंटरनेशनल में टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना खूब पसंद करती है। जान लें कि इस मैदान पर अब तक 97 टी20I मैच खेले गए हैं जिसमें से 52 रन चेज़ और 45 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 138 रन रहा है।
बता दें कि यहां आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच ग्रुप स्टेज के दौरान खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने 189 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए 21 रनों से जीता। इस मैच में 40 ओवर के खेल में 355 रन बने और 12 विकेट गिरे।
You may also like
पीकेएल-12: टाईब्रेकर में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराया, वापसी के बाद मिली अहम जीत
एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने 'करो या मरो' मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
ट्रम्प की नशीले मालवाहकों को कड़ी चेतावनी- “हम आपको अस्तित्व से मिटा देंगे”
चाणक्य नीति: पुरुषों को किन 4 प्रकार की महिलाओं से रहना चाहिए दूर?
डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम