Babar Azam T20 World XI: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) ने टी20 फॉर्मेट की वर्ल्ड इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि बाबर ने अपनी पसंदीदा टी20 टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli), जो कि टी20 फॉर्मेट में (410 मैचों की 393 पारियों में 13,391 रन) दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें नंबर के खिलाड़ी है, को शामिल नहीं किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे घातक गेंदबाज़ को भी जगहनहीं दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हाल ही बाबर Zalmi TV के पॉडकास्ट का हिस्सा बने जहां उन्होंने अपनी टी20 फॉर्मेट की वर्ल्ड इलेवन चुनी। इस टीम को चुनते हुए बाबर हर देश से सिर्फ दो-दो खिलाड़ी चुन सकते थे, ऐसे में उन्होंने भारत की तरफ से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का चुनाव किया।
गौरतलब है कि उन्होंने अपनी टी20 टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और फखर ज़मान को चुना जिसके बाद उन्होंने मोहम्मद रिज़वान और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह दी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बाबर ने इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर और साउथ अफ्रीकी बैटर डेविड मिलर का चुनाव किया।
ये भी पढ़ें: कौन होना चाहिए Indian Test Team का नया कप्तान? सुनिए क्या बोले R. Ashwin
Babar azam xi t20 @iamqadirkhawaja @iFaheemAshraf pic.twitter.com/miLuToi5ZQ
mdash; (@dewani_jui) May 15, 2025ये भी पढ़ें: #39;ई साला कप नामदे#39;, IPL 2025 के लिए RCB की टीम में जुड़ चुके हैं ये 7 धाकड़ विदेशी खिलाड़ी
आपको बता दें कि बाबर ने ऑलराउंडर के तौर पर मार्को यानसेन और राशिद खान जैसे खिलाड़ी चुना है औरपैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मार्क वुडजैसे क्वालिटी पेसर्स को अपनी टीम में जगह दी है।
बाबर आज़म द्वारा चुनी गई टी20 वर्ल्ड इलेवन
रोहित शर्मा, फखर ज़मान, मोहम्मद रिज़वान, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, राशिद खान, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, मार्क वुड।
You may also like
अब पाकिस्तान से आई इस चीज ने बढाई टेंशन, देश की राजधानी दिल्ली में GRAP-1 लागू...
किस देवी-देवता को प्रिय है कौन सा फूल, पूजा के समय चढ़ाते वक्त कतई न करें ये 5 गलतियां
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतर को 25 साल की सज़ा
भारत पाक के बीच तनाव के बाद नेटफ्लिक्स डॉक्युमेंट्री अमेरिकन मैनहंट: ओसामा बिन लादेन के रिलीज़ ने लोगों को किय है रोमांचित....
उदयपुर में नाइट टूरिज्म की शुरुआत! झीलों के शहर में अब रात भी होंगी रौशन, सैलानी उठाएंगे रात्रि पर्यटन का आनंद