Zimbabwe vs Afghanistan, One-off Test: बेन कुरेन (Ben Curran) के शानदार शतक औऱ ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) की गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को तीसरे दिन एक पारी और 73 रन से हरा दिया। रन के हिसाब से अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत है।
यह तीसरी बार है जब जिम्बाब्वे ने कोई टेस्ट पारी के अंतर से जीता है। इससे पहले 1995 में पाकिस्तान के खिलाफ औऱ 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।
पहली पारी में 232 रन से पिछड़ने के बाद अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में 43 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें इब्राहिम जादरान ने 42 रन और बाहिर शाह ने 32 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
जिम्बाब्वे के लिए दूसरी पारी में रिचर्ड नगरवा ने 5 विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3 विकेट औरर तनाका चिवांग ने 2 विकेट लिए।
इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम ने पहली पारी में 359 रन बनाकर 232 रन की विशाल बढ़त हासिल की। बेन कुरेन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ते हुए 256 गेंदों में 121 रन की पारी खेली। इसके अलावा सिकंदर रजा ने 65 रन और निक वेल्च ने 49 रन बनाए।
अफगानिस्तान के लिए पहली पारी में ज़ियाउर रहमान शरीफी ने 7 विकेट, इस्मात आलम ने 2 विकेट और शराफुद्दीन अशरफ ने 1 विकेट लिया।
A disappointing result for #AfghanAtalan as they fall short by an inning and 73 runs in the solitary test match against Zimbabwe. The T20I series will begin next week, with the first match being slotted for Wednesday, October 29, in Harare. #ZIMvAFG |hellip; pic.twitter.com/L35aQrvq69
mdash; Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 22, 2025इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 32.3 ओवर में 127 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज ने 37 रन औऱ अब्दुल मलिक ने 30 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreजिम्बाब्वे के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए ब्रैड एवांस ने 5 विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3 विकेट और तिनाका चिवांगा ने 1 विकेट लिया।
You may also like
क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशंस में बढ़ेगा भारत का दबदबा, अगले 6 महीने में भारतीय सेना में हो जाएंगी 20 भैरव बटालियन
खेत में छिपे तेंदुए ने अचानक कर दिया अटैक, गांव वालों ने लाठियों से पीटा तो भागा, देखें वीडियो
यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने किया परमाणु अभ्यास
श्रीकृष्ण और सुभद्रा के स्नेह में झलकता है भाई-बहन के प्यार का अटूट बंधन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है गोवर्धन पूजाः नरेन्द्र सिंह तोमर