इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार (17 सितंबर) को डबलिन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में आय़रलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने आयरलैंड को इस फॉर्मेट में हराया है।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी फिल सॉल्ट औऱ जोस बटलर ने खास रिकॉर्ड बना दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए दोनों ने मिलकर 4.4 ओवर में 74 रन की साझेदारी की। सॉल्ट और बटलर पुरुष टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए 1000 रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है
बता दें कि जीत के हीरो रहे सॉल्ट ने 46 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं बटलर ने 10 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जिसमें हैरी टैक्टर ने 36 गेंदों में नाबाद 61 रन और लॉरकन टकर ने 36 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
You may also like
September 20, 2025 Rashifal: इस राशि के अविवाहित को मिल सकता है विवाह प्रस्ताव, इन्हें मिलेगा दिया हुआ पैसा वापस
बिहार विधानसभा चुनाव: सीट बँटवारे को लेकर बीजेपी और आरजेडी गठबंधन में तक़रार
गुड़हल पाउडर: गुर्दे की पथरी के लिए एक प्राकृतिक उपाय
Video: खर्राटे मारकर सो रही` थी महिला तभी आ गए नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
पाकिस्तान से युद्ध में भारत के खिलाफ किस हद तक जाएगा सऊदी अरब, क्या तेल बेचना कर देगा बंद? एक्सपर्ट से जानें