Next Story
Newszop

शून्य पर आउट होते ही सईम अयूब ने पकड़ी बाबर और रिजवान वाली शर्मनाक राह, बने पाकिस्तान ओपनर्स की डक लिस्ट का हिस्सा

Send Push
image

पाकिस्तान के युवा ओपनर सईम अयूब से हमेशा बड़े प्रदर्शन की उम्मीद रहती है, लेकिन एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस निराशाजनक शुरुआत के साथ सईम एक ऐसी लिस्ट में ऊपर आ गए, जिस पर कोई बल्लेबाज शामिल नहीं होना चाहेगा। अब वह पाकिस्तान के उन चुनिंदा ओपनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।

पाकिस्तान के 23 साल के युवा बल्लेबाज सईम अयूब की एशिया कप 2025 की शुरुआत बेहद खराब रही। शुक्रवार (12 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऐशिया कप के चौथे मुकाबले में ओमान के खिलाफ वह सिर्फ दूसरी ही गेंद पर गोल्डन डक बनकर आउट हो गए। फैसल शाह की अंदर आती गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश में अयूब अपना विकेट गंवा बैठे।

यह सईम अयूब का टी20 इंटरनेशनल में ओपन करते हुए चौथा डक रहा और इसी के साथ वह मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हफीज़ के बराबर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा डक बतौर ओपनर बाबर आज़म (6) और कमरान अकमल (5) के नाम हैं। इस तरह अयूब अब इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

टी20 में पाकिस्तान ओपनर्स के सबसे ज्यादा डक:

6 ndash; बाबर आज़म 5 ndash; कमरान अकमल 4 ndash; मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब* 3 ndash; हसन नवाज, शहज़ैब हसन

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद हारिस ने 32 गेंदों में शानदार अर्धशतक जमाते हुए 43 गेंदों में 66 रन ठोके। उनके अलावा साहिबजादा फरहान ने 28 और फखर जमान ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

ओमान के लिए फैसल शाह और आमिर कलीम सबसे सफल गेंदबाज रहे, दोनों ने 3-3 विकेट झटके। मोहम्मद नदीम को भी 1 विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फहरान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम।

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), फैसल शाह, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

Loving Newspoint? Download the app now