भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। डकवर्थ लुईस नियम के तहत 53 रनों से हासिल इस जीत ने टीम इंडिया के मनोबल को बढ़ाया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा या साउथ अफ्रीका से। आइए, आगे खबर में इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार(23 अक्टूबर) को खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 24वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का खेल दिखाते हुए 53 रनों से जीत हासिल की। टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत यह मुकाबला जीता और टॉप-4 में जगह पक्की कर ली। पिछले तीन मुकाबलों में लगातार हार के बाद यह जीत टीम के लिए बेहद अहम साबित हुई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार संतुलन दिखाया। न्यूजीलैंड को कोई मौका न देते हुए भारतीय टीम ने मैच को पूरी तरह अपने कब्जे में रखा। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से किसी एक टीम से होगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अपने आखिरी लीग मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ शनिवार(25 अक्टूबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भिड़ंगी। इस मुकाबले का विजेता सीधे प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच जाएगा और भारतीय टीम सेमीफाइनल में उस टीम से भिड़ेगी। फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 11 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवहीं, भारत भी अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रविवार(26 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में टीम को सेमीफाइनल की तैयारियों का अंतिम मौका मिलेगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने और अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने का सुनहरा अवसर साबित होगा।
You may also like

सरकार की योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें अधिकारी : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

धनबाद : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचीं, कार क्षतिग्रस्त

जीवन की हर समस्या का समाधान गीता में : स्वामी ज्ञानानंद

मध्य प्रदेश के इंदौर में बनी दो दवाएं केंद्र की जांच में पाई गई अमानक




