ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर फैंस को लोटपोट कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कैंप को उस समय घबराहट हुई जब विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत में रहने के दौरान होटल के डाइनिंग एरिया में कुछ खिलाड़ियों को एक चूहा दिखाई दिया और इस चूहे की वजह से होटल एरिया में हड़कंप मच गया।
ये घटना विशाखापत्तनम के होटल में हुई, जब खिलाड़ी अपने मैच से एक दिन पहले डिनर कर चुके थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के सदस्य तब हैरान रह गए जब उन्होंने अचानक अपनी टेबल के पास एक चूहा देखा। इस अचानक दिखे चूहे को देखकर तुरंत अफरा-तफरी मच गई, कुछ खिलाड़ी चूहे से बचने के लिए चीखने और कुर्सियों पर कूदने लगे। होटल का स्टाफ चूहे को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन वो इधर-उधर भागता रहा, जिससे हंगामा और बढ़ गया और खिलाड़ी और भी चौंक गए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में एक हल्का-फुल्का वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाड़ियों ने इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी-अभी अपना खाना खत्म किया था और निकलने ही वाले थे कि अचानक चूहा दिखाई दिया। हालांकि टीम ने वीडियो में इस पर हंसी उड़ाई, लेकिन इस घटना ने टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेज़बानी करने वाले होटल की साफ-सफाई और हाइजीन स्टैंडर्ड्स को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
View this post on InstagramA post shared by Aussie Women's Cricket Team (@auswomencricket)
क्रिकेट की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज के लिए पहले ही क्वालिफ़ाई कर चुकी है। वो अभी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं, उन्होंने अपने छह में से पांच मैच जीते हैं और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। उनका आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच 25 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका विमेन के ख़िलाफ़ है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और इंडिया विमेन समेत दूसरी टीमों ने भी नॉकआउट राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमी-फ़ाइनल के सही मैच रविवार, 26 अक्टूबर को इंडिया और बांग्लादेश के बीच मैच के साथ ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद तय होंगे। पहला सेमी-फ़ाइनल बुधवार, 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में होगा और दूसरा सेमी-फ़ाइनल गुरुवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में होगा। फ़ाइनल रविवार, 2 नवंबर को फिर से नवी मुंबई में होगा।
You may also like

ICSSR ने पंजाबी यूनिवर्सिटी की विजुअली इंपेयर्ड प्रोफेसर को सौंपा स्पेशल प्रोजेक्ट, दिव्यांग महिलाओं की स्टडी के लिए 15 लाख का अनुदान

एयरक्राफ्ट से होगी क्लाउड सीडिंग, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत्रिम बारिश की तैयारियां तेज

धान खरीद से पहले फंसा सत्यापन का पेंच, 4300 किसान अब भी तहसीलों के चक्कर में

दिल्ली में सुबह-सुबह एनकाउंटर, एक बदमाश और हेड कांस्टेबल को लगी गोली!

Kurnool Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में कैसे जल गए बस में सवार 20 लोग, एक बाइक ने कर दी सबकी जिंदगी राख





