आईपीएल 2025 का दमदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और के बीच बेंगलुरु में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दो रन से अपने नाम किया। टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया। चेन्नई सुपर किंग्स अंतिम ओवर में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 211 रन ही बना पाई। आज हम आपको इस मैच के टॉप 3 मोमेंट्स के बारे में बताते हैं।
1- रोमारियो शेफर्ड की रिकॉर्डतोड़ पारीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से धाकड़ ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक बनाया। रोमारियो शेफर्ड ने इस मैच में मात्र 14 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 53* रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इसी पारी की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
2- आयुष म्हात्रे की बहुमूल्य पारी ने जीत लिया सभी फैंस का दिललक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। आयुष म्हात्रे की पारी की सभी लोगों ने प्रशंसा की है।
3- यश दयाल ने फेंका मैच विनिंग ओवरइस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से यश दयाल को आखिरी ओवर में 15 रन बचाने थे। उन्होंने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और अंतिम ओवर में सिर्फ 12 रन दिए। यही नहीं यश दयाल ने अपने इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। एक नो बॉल फेंकने के बावजूद यश दयाल ने अपनी दमदार गेंदबाजी की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिलाई।
You may also like
हमारी नजर है... भारत की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, बातचीत का किया इशारा
CG Board 10th Result 2025 Roll Number: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें? cgbse.nic.in link कहां
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाकिस्तान के नेताओं की ओर से क्या कहा जा रहा है?
भारतीय क्रिकेटर अग्नि चोपड़ा ने अमेरिका की टीम में शामिल होकर चौंकाया
महिला नागा साधु बनने की प्रक्रिया: एक गहन दृष्टि