साउथ अफ्रीका इस समय पाकिस्तान के दौरे पर हैं। यहां पर दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं, आज 15 अक्टूबर को पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 93 रनों से हराकर, टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच जीता। दोनों पारियों में 10 विकेट झटकने के चलते नौमान अली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।
2. महिला विश्व कप 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए भारत पर जुर्मानारविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप लीग मैच में स्लो ओवर रेट के लिए भारत पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
3. आईसीसी पुरुष वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद फिर से नंबर 1 पर; कुलदीप यादव ने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल कीअफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अबू धाबी में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद आईसीसी पुरुष वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर लौट आए हैं।
दूसरे मैच में पांच विकेट सहित सीरीज में कुल 11 विकेट लेने वाले राशिद पांच पायदान ऊपर चढ़कर 710 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं, जो दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज से 30 ज्यादा हैं। राशिद पहली बार सितंबर 2018 में नंबर 1 गेंदबाज बने थे और आखिरी बार नवंबर 2024 में इस स्थान पर पहुंचे थे।
आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव आठ विकेट लेने के बाद सात पायदान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जोमेल वारिकन और कप्तान रोस्टन चेज क्रमशः दो और चार पायदान ऊपर चढ़कर 30वें और 57वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
4. ग्लेन मैक्सवेल की ऑलटाइम ODI टीम में छह भारतीय, एक भी पाकिस्तानी नहीं!हाल ही में एक बातचीत के दौरान ग्लेन मैक्सवेल से उनकी ऑल-टाइम वनडे इलेवन चुनने के लिए कहा गया। इस दिग्गज ऑलराउंडर ने एक अनोखी टीम का नाम बताया, जिसमें सिर्फ भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।
ग्लेन मैक्सवेल की सर्वकालिक वनडे XI: सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, माइकल बेवन, एमएस धोनी (विकेट कीपर), शेन वॉटसन, ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा, जसप्रीत बुमराह, अनिल कुंबले।
5. भारत से शर्मनाक हार के बाद बड़ा बदलाव: वेस्टइंडीज ने बदला कप्तान, 22 साल का नया सितारा टीम में शामिलभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार झेलने के बाद, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में फेरबदल और नए कप्तान की घोषणा की है।
वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानेज, एकीम अगस्टे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड
वेस्टइंडीज टी20 टीम: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानेज, एकीम अगस्टे, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, रेमन साइमंड्स
6. ‘गौतम गंभीर को विशेष धन्यवाद’ – डैरेन सैमी ने दो टेस्ट मैचों के दौरे के लिए भारत के मुख्य कोच और बीसीसीआई को धन्यवाद दियासैमी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “भारत से रवाना होते हुए, मैं बीसीसीआई को हमें यहां बुलाने और एक बेहतरीन मेजबान होने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इस यात्रा से मेरे स्टाफ और खिलाड़ियों को कई सबक और सीख मिली हैं जिन्हें हम मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह लागू कर सकते हैं। गौतम गंभीर का विशेष धन्यवाद जिन्होंने टेस्ट मैच के बाद मेरी टीम को दिल से संबोधित करने के लिए समय निकाला।”
7. कोहली, रोहित या बुमराह नहीं! कमिंस ने ऑल-टाइम भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे XI में सिर्फ 3 भारतीयों को चुनापैट कमिंस की संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे एकादश: डेविड वार्नर, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन, माइकल बेवन, एमएस धोनी, शेन वार्न, ब्रेट ली, जहीर खान, ग्लेन मैक्ग्रा
8. ‘कोई तुलना नहीं’ – पार्थिव पटेल ने सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-कप्तान के लिए अपनी पसंद का खुलासा कियापूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने सभी युगों के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपिंग कप्तानों और बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाजों पर अपने विचार साझा किए।
जब उनसे पूछा गया कि एंडी फ्लावर, कुमार संगकारा और एमएस धोनी में से वह किसे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपिंग कप्तान मानते हैं, तो पटेल ने कहा कि धोनी की कोई तुलना नहीं की जा सकती और वह श्रीलंका के दिग्गज संगकारा से “कहीं बेहतर” विकेटकीपर हैं।
You may also like
अरे हीरो... शुभमन गिल ने आकर कंधे पर रखा हाथ, रोहित शर्मा ने नए कप्तान को गले लगा लिया
करूर त्रासदी के लिए डीएमके सरकार जिम्मेदार, 41 निर्दोषों की मौत लापरवाही का नतीजा : पलानीस्वामी
मध्य प्रदेश : मंत्री चेतन कश्यप ने 'वोकल फॉर लोकल' को जन आंदोलन बनाने का किया आह्वान
अयोध्या में रामायण पर दुनिया का पहला वैक्स म्यूजियम तैयार
जमालपुर क्षेत्र के विकास के लिए 22.14 करोड़ रुपये का बजट पारित