भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान भारत ने शुरुआती दौर से ही किसी भी बल्लेबाज को बीच मैदान में ज़्यादा देर टिकने नहीं दिया। पहले दिन के लंच तक वेस्टइंडीज 90 रनों पर अपनी आधी टीम गंवा चुकी है।
इन पांच विकेटों में से चार तेज गेंदबाजों ने लीं और एक विकेट फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम रही। लगातार सटीक जगह पर नियंत्रण भरी गेंदबाजी कर रहे थे कुलदीप, जिसका फल उन्हें शाई होप के विकेट के रूप में मिला। कवर्स की दिशा में ड्राइव मारने की कोशिश करते हुए होप पूरी तरह से कुलदीप की फिरकी को पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए।
मैच की शुरुआत जसप्रीत बुमराह के अनुशासित स्पेल से हुई, जहां उन्होंने जॉन कैंपबेल को एक अच्छे रिव्यू के चलते आउट किया। इसके उपरांत सिराज ने अपना इंग्लैंड वाला फॉर्म जारी रखते हुए तीन बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया। चार विकेट जल्दी खोने के बाद दोनों बल्लेबाज पारी को संभाल ही रहे थे कि कुलदीप यादव ने शाई होप को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर चलता किया।
आइए देखते हैं कुलदीप की गेंदबाजी का जादूमैच का हालBig wicket!!!
— Robiee (@Robinroji1) October 2, 2025
Kuldeep Yadav in action 😯🔥#INDvWI pic.twitter.com/Y689blDMSl
भारत फिलहाल वेस्टइंडीज को ऑल आउट करने की फिराक में है। लंच के बाद उन्होंने चार और बल्लेबाजों को अपने खेमे का रास्ता दिखाया और किसी भी बल्लेबाज को ज़्यादा देर बीच मैदान में संभालने का मौका नहीं दिया।
वेस्टइंडीज 160 रनों पर अपनी 9 विकेटें गंवा चुकी है और जल्द ही गेंद के साथ भी नजर आएगी। भारत वहीं दूसरी ओर आशा करेगा कि वे पहली पारी में बढ़त हासिल कर वेस्टइंडीज के ऊपर और दबाव बनाएँ और कल पूरा दिन बल्लेबाजी करें।
You may also like
UPSC NDA और NA II परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित
IND vs WI: मोहम्माद सिराज ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नम्बर वन
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान` कली` देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच हुई हाथापाई, खूब दीं गंदी गालियां, अशनूर के कारण हुआ झगड़ा
भारी बारिश के दौरान हुआ रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश