शेयर मार्केट में सोमवार को उतार-चढ़ाव रहा और शुरुआत में बढ़त होने के बावजूद दिन के अंत में बाज़ार में गिरावट के साथ क्लोज़िंग हुई. निफ्टी 24791 के डे हाई लेवल से गिरकर 24635 के लेवल पर बंद हुआ. इस बीच कुछ स्टॉक में तेज़ी रही. टाइटन कंपनी के शेयर लगातार गिरने के बाद सोमवार को तेज़ी में रहे और यह स्टॉक निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में रहा. Titan Company Ltd के शेयर प्राइस सोमवार को 2.70% की तेज़ी के साथ 3417.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 3.02 लाख करोड़ रुपए है.
टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार गिरावटTitan Company Ltd के शेयर प्राइस में लगातार 16 दिनों तक गिरावट हुई और उसके बाद सोमवार को कुछ बाइंग आई है. स्टॉक में 16 ट्रेडिंग सेशन में 11% की गिरावट होने के बाद सोमवार को फर्स्ट पुलबैक हुआ और डेली चार्ट पर ट्विज़र बॉटम स्ट्रक्चर बना है याने निचले स्तर से स्टॉक में कुछ बाइंग आई है.
टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस लगातार बिकवाली से ओवरसोल्ड ज़ोन में आ गए और सोमवार के ट्रेडिंग सेशन से पहले इसका मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई 33 तक पहुंच गया था, जो बता रहा है कि यह स्टॉक ओवरसोल्ड ज़ोन में आ चुका है, जहां से कुछ बाउंस बैक एक्सपेक्टेड है. हालांकि आगे बढ़ने में स्टॉक में कई हर्डल आ सकते हैं.
स्टॉक में मल्टीपल रजिस्टेंस लेवल
टाइटन कंपनी के डेली चार्ट पर देखें तो ऊपर की ओर स्टॉक में कई रजिस्टेंस लेवल हैं. स्टॉक में लगातार गिरावट हुई है तो इसके लिए हर लास्ट स्विंग हाई पर रजिस्टेंस होगा. स्टॉक में फर्स्ट पुलबैक हुआ है लेकिन इसमें स्टीप अपसाइड रिकवरी की उम्मीद नहीं की जा सकती, बल्कि आगे बढ़ने के लिए स्टॉक में कंसोलिडेशन होना ज़रूरी है.
टाइटन कंपनी के शेयर अपने रजिस्टेंस लेवल को कनंसोलिडेशन के बाद अच्छे वॉल्यूम से ब्रेक करेंगे तो ही उसकी तेज़ी सस्टेन करेगी. स्टोक के लिए अब इमिजेट रजिस्टेंस 3491 का केवल है. यहां तक पहुंचने के लिए स्टॉक को कई छोटी बाधाओं को पार करना होगा. अपसाइड रिकवरी के लिए टाइटन कंपनी में अच्छा वॉल्यूम आना ज़रूरी है और हर रजिस्टेंस लेवल पर कंसोलिडेशन के बाद अपसाइड ब्रेकआउट होना चाहिए, तभी इस स्टॉक में ठोक रिकवरी मानी जाएगी. लगातार गिरावट के बाद स्टॉक सेल ऑन राइस स्ट्रक्चर में जा सकता है. इसमें पहली चुनौती यह होगी कि स्टॉक अब अपना 3320 रुपए का सपोर्ट लेवल ब्रेक न करे.
टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार गिरावटTitan Company Ltd के शेयर प्राइस में लगातार 16 दिनों तक गिरावट हुई और उसके बाद सोमवार को कुछ बाइंग आई है. स्टॉक में 16 ट्रेडिंग सेशन में 11% की गिरावट होने के बाद सोमवार को फर्स्ट पुलबैक हुआ और डेली चार्ट पर ट्विज़र बॉटम स्ट्रक्चर बना है याने निचले स्तर से स्टॉक में कुछ बाइंग आई है.
टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस लगातार बिकवाली से ओवरसोल्ड ज़ोन में आ गए और सोमवार के ट्रेडिंग सेशन से पहले इसका मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई 33 तक पहुंच गया था, जो बता रहा है कि यह स्टॉक ओवरसोल्ड ज़ोन में आ चुका है, जहां से कुछ बाउंस बैक एक्सपेक्टेड है. हालांकि आगे बढ़ने में स्टॉक में कई हर्डल आ सकते हैं.
स्टॉक में मल्टीपल रजिस्टेंस लेवल
टाइटन कंपनी के डेली चार्ट पर देखें तो ऊपर की ओर स्टॉक में कई रजिस्टेंस लेवल हैं. स्टॉक में लगातार गिरावट हुई है तो इसके लिए हर लास्ट स्विंग हाई पर रजिस्टेंस होगा. स्टॉक में फर्स्ट पुलबैक हुआ है लेकिन इसमें स्टीप अपसाइड रिकवरी की उम्मीद नहीं की जा सकती, बल्कि आगे बढ़ने के लिए स्टॉक में कंसोलिडेशन होना ज़रूरी है.
टाइटन कंपनी के शेयर अपने रजिस्टेंस लेवल को कनंसोलिडेशन के बाद अच्छे वॉल्यूम से ब्रेक करेंगे तो ही उसकी तेज़ी सस्टेन करेगी. स्टोक के लिए अब इमिजेट रजिस्टेंस 3491 का केवल है. यहां तक पहुंचने के लिए स्टॉक को कई छोटी बाधाओं को पार करना होगा. अपसाइड रिकवरी के लिए टाइटन कंपनी में अच्छा वॉल्यूम आना ज़रूरी है और हर रजिस्टेंस लेवल पर कंसोलिडेशन के बाद अपसाइड ब्रेकआउट होना चाहिए, तभी इस स्टॉक में ठोक रिकवरी मानी जाएगी. लगातार गिरावट के बाद स्टॉक सेल ऑन राइस स्ट्रक्चर में जा सकता है. इसमें पहली चुनौती यह होगी कि स्टॉक अब अपना 3320 रुपए का सपोर्ट लेवल ब्रेक न करे.
You may also like
Travel Tips: इन खूबसूरत जगहों को देखने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए केरल
Video: इंडिगो की सूरत-गोवा फ्लाइट 7 घंटे हुई लेट, यात्रियों ने गोवा एयरपोर्ट पर किया गरबा, मनाया जश्न
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से मांगी माफी, अड़े हुए हैं इस बात पर
Kalki 2898AD: दीपिका पादुकोण की जगह नई एक्ट्रेस की एंट्री
वरिष्ठ नागरिक समाज के स्तंभ हैं : मुख्यमंत्री धामी