Next Story
Newszop

Cochin Shipyard Dividend पाने की डेडलाइन 11 सितंबर, पीएसयू डिफेंस स्टॉक में मार्केट खुलते ही दिखेगा एक्शन

Send Push
नई दिल्ली: गुरुवार, 11 सितंबर, आज के ट्रेडिंग सत्र में खबरों के चलते कई कंपनियों के शेयरों एक्शन में नजर आ सकता है। इन्हीं में एक कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भी है। आइए जाने इसके पीछे की वजह–



दरअसल, कोचीन शिपयार्ड कंपनी के 2.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की कल 12 सितंबर दिन गुरुवार को रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। इस वजह से 11 सितंबर यानी आज के ट्रेडिंग सत्र ही डिविडेंड पाने का आखरी मौका है। जो आज इस शेयर को खरीद करके रख लेगा उसके डिमैट अकाउंट में 12 सितंबर को कोचीन शिपयार्ड शेयर पहुंच जाएगा जिस वजह से डिविडेंड के लिए वह काबिल हो जाएगा।



आज इन्वेस्टर की बढ़ेगी दिलचस्पी!इसी कारण से आज इस पीएसयू डिफेंस कंपनी Cochin Shipyard Ltd के शेयर में इन्वेस्टर की गहरी रुचि नज़र आने की उम्मीद जताई जा रही है बता दे कि बीते बुधवार को यह शेयर 0.85% की तेजी के साथ 1643 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।



रिकॉर्ड डेट क्या होता है?रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन से पहले अगर कोई निवेशक उसे कंपनी के शेयर को खरीद करके अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड कर लेता है तो उस निवेशक को उस डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन के लिए काबिल माना जाता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी निश्चित करती है कि कौन सा निवेशक उसके कॉरपोरेट एक्शन के लिए योग्य है।



डिविडेंड कब मिलेगा?

कोचीन शिपयार्ड कंपनी ने बताया है कि आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग जो 29 सितंबर को होने वाली है अगर उसमें इस डिविडेंड के प्रस्ताव पर शेयरहोल्डर की तरफ से अप्रूवल मिल जाती है तो कंपनी इस डिविडेंड का पेमेंट 28 अक्टूबर को कर देगी।



कोचीन शिपयार्ड शेयर का परफॉर्मेंस– पिछले 5 साल में 904% का रिटर्न

– बीते 3 वर्ष में 753% का रिटर्न

– पिछले 1 वर्ष में 10% का नेगेटिव रिटर्न

– पिछले 6 महीने में 26% का रिटर्न

– पिछले 3 महीने में 22% का नेगेटिव रिटर्न

– पिछले 1 महीने में 0.13% का रिटर्न



कंपनी के बारे मेंकोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी शिपबिल्डिंग से जुड़े प्रोजेक्ट लेती है कंपनी पर सरकार का स्वामित्व है इसके अलावा कंपनी डिफेंस सेक्टर के काफी प्रोजेक्ट लेती है।

कंपनी का मार्केट कैप 43229 करोड़ रुपए है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now