नई दिल्ली: गुरुवार, 11 सितंबर, आज के ट्रेडिंग सत्र में खबरों के चलते कई कंपनियों के शेयरों एक्शन में नजर आ सकता है। इन्हीं में एक कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भी है। आइए जाने इसके पीछे की वजह–
दरअसल, कोचीन शिपयार्ड कंपनी के 2.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की कल 12 सितंबर दिन गुरुवार को रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। इस वजह से 11 सितंबर यानी आज के ट्रेडिंग सत्र ही डिविडेंड पाने का आखरी मौका है। जो आज इस शेयर को खरीद करके रख लेगा उसके डिमैट अकाउंट में 12 सितंबर को कोचीन शिपयार्ड शेयर पहुंच जाएगा जिस वजह से डिविडेंड के लिए वह काबिल हो जाएगा।
आज इन्वेस्टर की बढ़ेगी दिलचस्पी!इसी कारण से आज इस पीएसयू डिफेंस कंपनी Cochin Shipyard Ltd के शेयर में इन्वेस्टर की गहरी रुचि नज़र आने की उम्मीद जताई जा रही है बता दे कि बीते बुधवार को यह शेयर 0.85% की तेजी के साथ 1643 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
रिकॉर्ड डेट क्या होता है?रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन से पहले अगर कोई निवेशक उसे कंपनी के शेयर को खरीद करके अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड कर लेता है तो उस निवेशक को उस डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन के लिए काबिल माना जाता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी निश्चित करती है कि कौन सा निवेशक उसके कॉरपोरेट एक्शन के लिए योग्य है।
डिविडेंड कब मिलेगा?
कोचीन शिपयार्ड कंपनी ने बताया है कि आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग जो 29 सितंबर को होने वाली है अगर उसमें इस डिविडेंड के प्रस्ताव पर शेयरहोल्डर की तरफ से अप्रूवल मिल जाती है तो कंपनी इस डिविडेंड का पेमेंट 28 अक्टूबर को कर देगी।
कोचीन शिपयार्ड शेयर का परफॉर्मेंस– पिछले 5 साल में 904% का रिटर्न
– बीते 3 वर्ष में 753% का रिटर्न
– पिछले 1 वर्ष में 10% का नेगेटिव रिटर्न
– पिछले 6 महीने में 26% का रिटर्न
– पिछले 3 महीने में 22% का नेगेटिव रिटर्न
– पिछले 1 महीने में 0.13% का रिटर्न
कंपनी के बारे मेंकोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी शिपबिल्डिंग से जुड़े प्रोजेक्ट लेती है कंपनी पर सरकार का स्वामित्व है इसके अलावा कंपनी डिफेंस सेक्टर के काफी प्रोजेक्ट लेती है।
कंपनी का मार्केट कैप 43229 करोड़ रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
दरअसल, कोचीन शिपयार्ड कंपनी के 2.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की कल 12 सितंबर दिन गुरुवार को रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। इस वजह से 11 सितंबर यानी आज के ट्रेडिंग सत्र ही डिविडेंड पाने का आखरी मौका है। जो आज इस शेयर को खरीद करके रख लेगा उसके डिमैट अकाउंट में 12 सितंबर को कोचीन शिपयार्ड शेयर पहुंच जाएगा जिस वजह से डिविडेंड के लिए वह काबिल हो जाएगा।
आज इन्वेस्टर की बढ़ेगी दिलचस्पी!इसी कारण से आज इस पीएसयू डिफेंस कंपनी Cochin Shipyard Ltd के शेयर में इन्वेस्टर की गहरी रुचि नज़र आने की उम्मीद जताई जा रही है बता दे कि बीते बुधवार को यह शेयर 0.85% की तेजी के साथ 1643 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
रिकॉर्ड डेट क्या होता है?रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन से पहले अगर कोई निवेशक उसे कंपनी के शेयर को खरीद करके अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड कर लेता है तो उस निवेशक को उस डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन के लिए काबिल माना जाता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी निश्चित करती है कि कौन सा निवेशक उसके कॉरपोरेट एक्शन के लिए योग्य है।
डिविडेंड कब मिलेगा?
कोचीन शिपयार्ड कंपनी ने बताया है कि आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग जो 29 सितंबर को होने वाली है अगर उसमें इस डिविडेंड के प्रस्ताव पर शेयरहोल्डर की तरफ से अप्रूवल मिल जाती है तो कंपनी इस डिविडेंड का पेमेंट 28 अक्टूबर को कर देगी।
कोचीन शिपयार्ड शेयर का परफॉर्मेंस– पिछले 5 साल में 904% का रिटर्न
– बीते 3 वर्ष में 753% का रिटर्न
– पिछले 1 वर्ष में 10% का नेगेटिव रिटर्न
– पिछले 6 महीने में 26% का रिटर्न
– पिछले 3 महीने में 22% का नेगेटिव रिटर्न
– पिछले 1 महीने में 0.13% का रिटर्न
कंपनी के बारे मेंकोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी शिपबिल्डिंग से जुड़े प्रोजेक्ट लेती है कंपनी पर सरकार का स्वामित्व है इसके अलावा कंपनी डिफेंस सेक्टर के काफी प्रोजेक्ट लेती है।
कंपनी का मार्केट कैप 43229 करोड़ रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
आरआर स्पोर्टिंग क्लब इस वर्ष रोम के वेटिकन सिटी का बना रहा पंडाल
क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच हो गई है? क्या पृथ्वी से परे जीवन है? एलियंस भेज रहे अंतरिक्ष से संकेत
सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर, PSU बैंकों में जोरदार तेजी, देखें यहां पूरा मार्केट का हाल
खराब आम को हटाओ, नहीं तो पूरी टोकरी सड़ेगी…,मल्लिकार्जुन खरगे ने इन्हे… पार्टी से तुरंत निकालने का दिया आदेश!
दिल्ली पुलिस ने ब्लाइंड लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार